Saturday, December 20

शिक्षा क्षेत्र -हनुमानगंज के बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में चमक विखेरते नन्हें बच्चें ।

शिक्षा क्षेत्र -हनुमानगंज के बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में चमक विखेरते नन्हें बच्चें ।

 संजीव सिंह बलिया ।जनपदीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता के चरण में शिक्षा क्षेत्र-हनुमानगंज में आयोजित ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में सौहार्दपूर्ण ढंग से सफलता पूर्वक संपन्न हुई ।

पूरे दिन के खेलकूद प्रतियोगिता में खण्ड शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी प्रत्येक इवेंट के खेल मैदान में चक्रमण करते रहें साथ ही बच्चों को उत्साहित करते हुए उपस्थित शिक्षक गणो को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहें।

प्रातः 08:30 बजें मुख्य अतिथि महोदय की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी ने मुख्य अथिति का सत्कार पुष्पगुच्छ अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह बैज कैप के सत्कार करते हुए आभार प्रकट किए तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने पुष्पगुच्छ के साथ अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया इसके उपरांत चंदूकी के बच्चों ने अपने अध्यापक संजय चौरसिया के कुशल नेतृत्व में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के समक्ष मनमोहक पी0टी0 प्रदर्शन प्रस्तुत किए जिसे देखकर उपस्थित सभी लोगों ने एकरूपता व लयबद्धता पर करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि महोदय मनीष सिंह ने खेलकूद प्रारम्भ करने की विधिवत घोषणा किये।

खेल समिति के सदस्यों ने सर्वप्रथम प्राथमिक बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ के साथ प्रतियोगिता का प्रारम्भ कराए इस अवसर पर प्रत्येक न्याय पंचायत के संकुल शिक्षकों के मेहनत से कुल लगभग 600 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया।

प्राथमिक स्तर

बालक /बालिका।

50 मीटर दौड़

1 एकता सिंह P S सागरपाली न2

2 सोनी पांडे PS देवकली

100 मीटर दौड़

1 अंशिका यादव P S कटरिया

2 सोनी पांडे PS देवकली

200 मीटर दौड़

1 अन्नू यादव कम्पोजिट चंदुकी

2 सलोनी कम्पोजिट मिढ्ढा

400 मीटर

1 अंशिका कम्पोजिट करनई

2 अंशिका PS देवकली

50 मीटर दौड़

1 शिवम कम्पोजिट मिढ्ढा

2 सत्यजीत P S सागरपाली नं 2

100 मीटर दौड़

1 कुणाल PS मंझरिया

2 आशीष कम्पोजिट आमडारी

200 मीटर दौड़

1 आशीष कम्पोजिट आमडारी

2 अंश गुप्ता कम्पोजिट मिढ्ढा

400 मीटर

1 मोहित राजभर कम्पोजिट चंदुकी

2 अभिषेक चौहान PS देवकली

कबड्डी

1 करनई

2 खोडीपाकड

कबड्डी

1 मिढ्ढा

2 खोडीपाकड

लम्बी कूद

 1 अमित खोडीपाकड

 2 अभिषेक चौहान जीरबस्ती

लम्बी कूद

1 अंशिका जीराबस्ती

2 मोहिनी करनई

खो- खो

1 तहसीली स्कूल

2 माल्देपुर

खो- खो

1 तहसीली स्कूल

2 माल्देपुर

जूनियर स्तर

बालक /बालिका

100 मीटर दौड़

1 सलोनी कम्पोजिट निधारिया

2 प्रियंका यादव कम्पोजिट कपूरी

200 मीटर दौड़

1 सलोनी कम्पोजिट निधारिया

2 प्रीति ups गुरवा

400 मीटर दौड़

1 प्रीति ups गुरुवा

2 जया ups इंद्रपुर

100 मीटर दौड़

1 संगम कम्पोजिट खोडीपाकड

2 मनीष कम्पोजिट केशरूवा

200 मीटर दौड़

1 प्रवीण कुमार सिंह ups बनरही

2 विशाल ups थमनपूरा

400 मीटर दौड़

1 हिमांशु कुमार ups बरवा

2 धनंजय ups थमनपूरा

उच्ची कूद

1 किशन कम्पोजिट माल्देपुर

2 सनी अजोरपुर

 उच्ची कूद

1 प्रियांशु जीरबस्ती

 2 मधुबाला मिढ्ढा

कबड्डी

1 अजोरपुर

2 जीरबस्ती

कबड्डी

1 खोडीपाकड

2 मिढ्ढा

लम्बी कूद

 1 नितेश वर्मा करनई

 2 सनी कुमार मिढ्ढा

लम्बी कूद

1 ज्योति मौर्य खोडीपाकड

2 निशा यादव मिढ्ढा

बैडमिंटन सिंगल

1 विशाल कम्पोजिट माल्देपुर

2 रोहित भारती क0सोनडाबर

बैडमिंटन सिंगल

1 कुमार

2 कुमारी आंचल क0सोनडाबर

बैडमिंटन डबल

1 विशाल/ सत्यम क0माल्देपुर

2 रोहित /अंकुश क0सोनाडाबर

बैडमिंटन डबल

1 पूजा/ खुशी कम्पोजिट माल्देपुर

2 आंचल /चांदनी क0सोनडाबर

खो- खो

1 तहसीली स्कूल

2 माल्देपुर

खो- खो

1 तहसीली स्कूल

2 माल्देपुर

ओवर ऑल चैंपियन विजेता-

करनई

ओवर ऑल चैंपियन उपविजेता- खोरीपाकड़

 इवेंट्स में प्राथमिक /उच्च प्राथमिक के बच्चों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। तत्पश्चात देर शाम तक सभी बच्चों को ट्राफी, मेडल, व प्रमाणपत्र का वितरण कर सुरक्षित उनके टीम प्रभारियों संकुल शिक्षकों और अभिभावको के साथ सकुशल घर भेजा गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अमृत सिंह, भीम यादव,धीरेन्द्र राय, मु0 खुर्शीद आलम, मनोज शर्मा, अजीत बहादुर राय, सोनी मलिक शुक्ला, अनामिका सिंह चंदेल, हरेराम यादव, राजीव कुमार, अनुराग गुप्ता, अंजू यादव, शबाना, दिलीप प्रसाद, अंकुर द्विवेदी, संजीव मौर्या, कृष्णकांत यादव, शेतनाथ सिंह सक्रिय भूमिका में चरणबद्ध ढंग से सफलतापूर्वक खेल कूद प्रतियोगिता सकुशल बिना भेदभाव पूर्ण कराए।

मंच पर उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री शक्ति मिश्र, जुबेर अहमद, अजीत पाठक, विनय राय, वकील अहमद, श्याम सुन्दर तिवारी, रंजना पाण्डेय, मन्दाकिनी द्विवेदी, शर्मीला सिंह, विभा श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, शिवकुमार सिंह, राजेश प्रजापति, मनोज ओझा, अनुराग गुप्ता, अनुराग श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, परमात्मा यादव, कामेश्वरनाथ तिवारी, विजय रावत, राकेश सिंह, विकेश सिंह, देवेंद्र सिंह, मिथिलेश पाण्डेय, संजय धीरज, अजय उपाध्याय, बृजेश सिंह, शिवआनंद पाण्डेय, मुहम्मद उज्जैर, देवेंद्र प्रसाद, सुनिधि राय, वसुंधरा राय, अनुराधा सिंह, विजयलक्ष्मी सिंह आदि रहें। सभा का कुशल संचालन अंबरीश पाण्डेय एवं प्रदीप यादव द्वारा सभी प्रतिभागियों और आगन्तुको का आभार प्रकट किया गया तथा अंत में सभा अध्यक्ष द्वारा सभा समापन का घोषणा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *