
शाहजहांपुर। जनपद के जेल अधीक्षक के आने के बाद से जेल में हर धर्म के त्योहार को इस तरह मनाया जाता है कि वह एक मिसाल बन जाए राष्ट्रीय पर्व हो या धार्मिक सभी पर्वों को धूमधाम से मनाए जाने के लिए जिला जेल शाहजहांपुर प्रसिद्ध हो चुकी है जेल अधीक्षक द्वारा सदैव प्रयास किया जाता है कि हर त्यौहार के साथ एक संदेश धार्मिक सौहार्द का भी जनता तक पहुंचे इसी क्रम में आज रक्षा बंधन के पर्व को भी अनूठे ढंग से मनाया गया।

आज जेल में प्रजापति ब्रह्मकुमारी की बहनों ने पहुंच कर सभी कैदी भाइयों की कलाई पर राखी सजाई और उनसे आगे अपराध की दुनिया में न जाने का वचन लिया जेल अधीक्षक की मौजूदगी में बहनों द्वारा जेल में बंद सभी धर्मों हिन्दू भाइयों के साथ मुस्लिम सिख और ईसाई भाइयों के भी राखी बांधी इस दौरान जेल में बंद अफ्रीकी बंदी के साथ नेपाली बंदी के भी राखी बांधी इस दौरान सभी बंदियों ने बहनों से माथे पर तिलक लगवा कर राखी बंधवाई और बहनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया इस दौरान सभी बहनों ने अपने कैदी भाइयों से इस रखी के बदले मांग की जेल से निकलने के बाद सभी भाई अपराध का रास्ता छोड़कर एक अच्छे व्यक्ति का जीवन यापन करके समाज सहित अपने परिवार को समाज एक अच्छ स्थान दिलाएंगे।
इसी क्रम में सहयोग संस्था की बहने जिला जेल में बंद कैदियों को रक्षासूत्र बांधने पहुंची सहयोग संस्था की अध्यक्षा नेहा यादव सक्सेना, उपाध्यक्ष नुजहत अंजुम, सह कोषाध्यक्ष शालू यादव, रजनी गुप्ता, स्तुति गुप्ता, सुमन गुप्ता ने पहले तो जिला कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल को राखी बांधी, उसके बाद लगभग 50 पुरुष, 65 महिला बंदियों व 6 बच्चो को राखियां बांधी तथा कैदियों को राखी बांधकर प्रसाद वितरण किया।
इस मौके पर सहयोग संस्था की सभी बहनो ने रखी बांधने से पहले बंदी भाइयों से वचन भी लिया कि वह भविष्य में कभी अपराध नहीं करेंगे और अच्छा इंसान बनकर अपना जीवन व्यतीत करेंगे, उपस्थित सभी बंदी भाइयों ने भाबुक होते हुए उन्हें वचन दिया कि अपराध की दुनिया से अब दूर रहेंगे और सजा पूरी कर जल्द से जल्द बाहर आएंगे।

इस दौरान सहयोग संस्था के संरक्षक शाहनवाज़ खां एडवोकेट, अनिल गुप्ता प्रधान, महासचिव अनूप कुमार एडवोकेट, कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे, उपाध्यक्ष शिवम वर्मा, सरदार हरजीत सिंह, सचिव निखिल महेंद्रू, मोहम्मद नाजिम आदि लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि जेल में बंद भाइयों के राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए है उनका पूरा प्रयास रहेगा कि किसी भी बहन को कोई परेशानी न उठानी पड़े उन्होंने कहा कि आज जेल में आपसी भाईचारा और धार्मिक सौहार्द कायम रखने को प्रजापति ब्रह्मकुमारी की बहनों ने सभी धर्मों के बंदियों को राखी बांधी इस दौरान उन्होंने दूसरे देश अफ्रीका और नेपाल के बंदियों को भी राखी बांधी है ।

