Sunday, December 14

Author: Uday yadav

बदायूँ।जनपद के थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 204 ग्राम हेरोईन सहित एक तस्कर किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
जनपद के थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 204 ग्राम हेरोईन सहित एक तस्कर किया गिरफ्तार। बदायूँ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ  विजयेन्द्र द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी उझानी डॉ0 देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत मूसाझाग पुलिस द्वारा दिनाँक 25/26.10.2025 की रात्रि में पुलिस गस्त के दौरान ग्राम सराय पिपरिया की ओर से दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो को टोका गया तो दोनो अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगे तभी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति घेरघोट कर पकड लिया गया तथा उसकी तलाशी लेते हुए पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम वंश गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी म...

बदायूँ।ई-लॉटरी के माध्यम से होगा मिनीकिट हेतु लाभार्थियों का चयन

उत्तर प्रदेश, बदायूं
ई-लॉटरी के माध्यम से होगा मिनीकिट हेतु लाभार्थियों का चयन बदायूँ । उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत दलहन बीज (चना, मटर, मसूर) मिनीकिट वितरण हेतु कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारीकी अध्यक्षता में 04 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार को अपरान्ह समय 04ः00 बजे विकास भवन सभागार बदायूँ में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के कृषकों द्वारा 01 से 25 सितम्बर 2025 के मध्य कृषि विभाग के पोर्टल पर दलहन बीज (चना, मटर, मसूर) मिनीकिट प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन बुकिंग की गई थी। उन्होंने उन सभी कृषकों से अनुरोध किया है कि वह 04 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार अपरान्ह समय 04ः00 बजे विकास भवन सभागार बदायूँ में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में होने वा...

बदायूँ।आशुतोष चन्दोला बने सहायक निदेशक सूचना

उत्तर प्रदेश, बदायूं
आशुतोष चन्दोला बने सहायक निदेशक सूचना बदायूँ । शासन स्तर पर माह सितंबर 2025 के तृतीय सप्ताह के मध्य में आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में जिला सूचना अधिकारी बदायूँ आशुतोष चन्दोला को सहायक निदेशक सूचना पद पर पदोन्नत किया गया है। शासन द्वारा जारी पदोन्नति आदेश शुक्रवार को उन्हें प्राप्त हुआ। आशुतोष चन्दोला गत दो वर्षों से बदायूं में जिला सूचना अधिकारी पद पर सेवाएँ दे रहे हैं। इससे पूर्व वह बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर एवं शामली जनपदों में भी अपनी कार्यकुशलता का परिचय दे चुके हैं। वे एक कर्मठ, ईमानदार एवं निष्ठावान अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। बदायूं में जिला सूचना अधिकारी रहते हुए आशुतोष चन्दोला ने विभागीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। लोकसभा निर्वाचन, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीगणों व जनप्रतिनिधियों, आयोग सदस्यों के आगमन, महत्वपूर्ण बैठकों एवं प्र...

बदायूँ।मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति का नया आयाम

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति का नया आयाम  उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का नया अध्याय। बदायूँ।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली द्वारा राजकीय महाविद्यालय,बदायूँ कॉलेज के छात्राओं के साथ शहर में रैली निकालकर मिशन शक्ति पांचवा चरण अभियान के उद्देश्यों के संबंध में विभिन्न हेल्पलाइन नं0/साइबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया । इस दौरान आमजन को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, ...

बदायूँ।जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा आगामी त्यौहार दुर्गापूजा एवं दशहरा तथा रामबारात के दृष्टिगत गांधी ग्राउंड तथा उझानी में रामलीला ग्राउंड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा आगामी त्यौहार दुर्गापूजा एवं दशहरा तथा रामबारात के दृष्टिगत गांधी ग्राउंड तथा उझानी में रामलीला ग्राउंड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा । बदायूं। आगामी त्यौहार दुर्गापूजा एवं दशहरा तथा रामबारात के दृष्टिगत जिलाधिकारी अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी,नगर मजिस्ट्रेट सुरेशपाल एवं एसडीएम सदर मोहित कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन्स व कोतवाली मय पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांधी ग्राउंड में रामबारात को लेकर निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं रामबारात/शोभायात्रा में लगाये गये पुलिस बल को रामबरात शोभायात्रा सकुशल सम्पन्न कराय...

बदायूँ।डीएम की अध्यक्षता में वजीरगंज में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

उत्तर प्रदेश, बदायूं
डीएम की अध्यक्षता में वजीरगंज में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने शनिवार को थाना वजीरगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भूमि विवाद आदि से संबंधित 04 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण करें। गणमान्य लोगों व प्रबुद्धजनों के संपर्क में रहे तथा छोटी से छोटी घटना की जानकारी भी उच्चाधिकारियों को दें ताकि समय रहते उसका निदान कराया जा सके। डीएम ने प्राप्त भूमि विवाद आदि प्रकृति से संबंधित 04 शिकायती पत्रों के गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि भूमि व राजस्व व...

बदायूँ।योजनाओं की जानकारी व उपलब्धियां देखकर व्यक्त की प्रसन्नता

उत्तर प्रदेश, बदायूं
योजनाओं की जानकारी व उपलब्धियां देखकर व्यक्त की प्रसन्नता बदायूँ । बदायूं क्लब बदायूं में संचालित प्रदर्शनी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। शनिवार को महर्षि विद्या मंदिर बदायूं व अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसे सराहा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का व्यक्तित्व व कृतित्व अनुकरणीय व प्रेरणादायक है। केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं आमजन के हितार्थ संचालित हैं। प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के जीवन के संघर्षों, उपलब्धियों व विजन आदि को बहुत ही भव्य रूप से प्रदर्शित किया गया है वहीं दूसरी ओर केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी सहज व सुलभ ढंग से प्रदर्शित की गई है। महर्षि विद्या मंदिर व अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने आगंतुक पुस्तिका में अपने टिप्पणी में इस प्रकार की और...

बदायूँ।प्रचार साहित्य पाकर आमजन ने व्यक्ति की प्रसन्नता, सरकार आमजन के हितार्थ कर रही कार्य

उत्तर प्रदेश, बदायूं
प्रचार साहित्य पाकर आमजन ने व्यक्ति की प्रसन्नता, सरकार आमजन के हितार्थ कर रही कार्य बदायूँ । प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक विभिन्न योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों व उपलब्धियो से संबंधित सूचना और जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य का शनिवार को जिला सूचना कार्यालय बदायूं के कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट में वितरण किया गया। सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य में विभिन्न योजनाओं की जानकारी व प्रगति दी गई है। इसके अतिरिक्त बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी से संबंधित प्रचार साहित्य वितरित किया गया तथा अन्य प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया। प्रचार साहित्य प्रकार आमजन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के हितार्थ अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका सीधा लाभ पात्रों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रचार साहित्य के माध्यम से वह भ...

शाहजहाँपुर।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पैदल गश्त की।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पैदल गश्त की। शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव   जनपद के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में पैदल गश्त की ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु, रिक्रूट महिला आरक्षियों सहित अन्य पुलिस बल भी उपस्थित रहा। नगर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं मार्गों पर पैदल गश्त कर कानून-शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजन से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें निर्भय होकर त्योहार मनाने हेतु आश्वस्त किया गया।वहीं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर ...

शाहजहाँपुर।थाना जैतीपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 01 तस्कर को 550 ग्राम अफीम सहित किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
थाना जैतीपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 01 तस्कर को 550 ग्राम अफीम सहित किया गिरफ्तार। शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव  जनपद के पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियों, वांछित एंव वारंटी, अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक जैतीपुर के नेतृत्व में थाना जैतीपुर पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई ।      थाना जैतीपुर की पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोहिद उर्फ अच्छन पुत्र कबीरुदीन नि0 ग्राम ढकनी, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली को बनखण्डी चौराहा, थान...