उधम सिंह नगर।सड़क में हेराफेरी पर बड़ा एक्शन…जेई सस्पेंड! एई और ईई पर लटकी कार्रवाई की तलवार
सड़क में हेराफेरी पर बड़ा एक्शन…जेई सस्पेंड! एई और ईई पर लटकी कार्रवाई की तलवार
(आशुतोष शर्मा)उधम सिंह नगर।
कप्तानगंज-हाटा-गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर छह करोड़ रुपये का बजट मंगाकर सरकारी धन के दुरुपयोग की साजिश अब भारी पड़ती नजर आ रही है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग (PWD) के कनिष्ठ अभियंता (JE) राम गणेश पासवान को विभागाध्यक्ष मुकेश चंद शर्मा ने निलंबित कर दिया है। वहीं, अब सहायक अभियंता (AE) और अधिशासी अभियंता पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को फाइल भेजी जा चुकी है। यह कार्रवाई यूपी के देवरिया में की गई है।
पहले ही बन चुकी थी सड़क, फिर भेजा गया नया बजट प्रस्ताव
जानकारी के अनुसार, यह सड़क पहले ही एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के सहयोग से बन चुकी थी। वर्ष 2015 में 50 किमी लंबी कप्तानगंज से रुद्रपुर तक की सड़क के निर्म...


