अमरोहा।कैंटर से टकराई कार हादसे में इंडियन आइडियल फेम सिंगर पवनदीप राजन 3 घायल पवनदीप की हालत गंभीर
कैंटर से टकराई कार हादसे में इंडियन आइडियल फेम सिंगर पवनदीप राजन 3 घायल पवनदीप की हालत गंभीर
मुजीब खान
अमरोहा / बीती रात करीब ढाई बजे थाना गजरौला क्षेत्र में इंडियन आइडियल फेम बालीवुड सिंगर पवनदीप राजन की कार एक कैंटर में घुस जाने से पवन दीप सहित कार में सवार तीन लोग घायल हो गए जिसमे पवनदीप की हालत गंभीर बताई जा रही उत्तराखंड के चम्पावत स्थित अपने निवास से अपने साथियों के साथ पवनदीप दिल्ली जा रहे थे तभी जनपद अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र में हाइवे पर यह हादसा हो गया हादसे में पवनदीप के दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह को भी चोट आई है। तीनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि पवनदीप के दोनों पैरों में फ्रैक्चर है और उनके सिर में भी चोट लगी है। राहुल सिंह कार चला रहे थे।
जानकारी के अनुसार रात करीब 2:30 बजे, गजरौला थाना क्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उ...
