Monday, December 15

Author: admin

भदोही।28 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान।

उत्तर प्रदेश, भदोही
28 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान।  (रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है) शरद बिंद/भदोही।  दुर्गागंज। संत निरंकारी मिशन की मसुधी स्थित सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन दुर्गागंज स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले रक्तदान शिविर में 28 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। समाज के हर एक नागरिक को रक्तदान करना चाहिए । यह मानव कल्याण हेतु अनुकरणीय कदम है एक व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसके बदले चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करके जहां किसी की जान बचते हैं। वहीं सेहत भी अच्छी रहती है। रक्तदान शिविर में कुल 28 निरंकारी भक्तो ने रक्तदान किया जिसमे 23 पुरुष 5 महिलाएं सामिल थी 45लोगो ने पंजीकरण कराया। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह 1986 में पहली बार लोगों को उत्साहित किया था की रक्त ना...
Uncategorized
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने भी इस घटना की घोर निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लिखा, “ललितपुर की डगडगी गोशाला में घोटाले को उजागर करने वाले पत्रकार देवेंद्र कौशिक पर प्राण घातक हमला लोकतंत्र पर कलंक ” है।

आज़मगढ़ का लाल डॉ. मोहम्मद फैसल दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
आज़मगढ़ का लाल डॉ. मोहम्मद फैसल दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़।आज़मगढ़ का नाम रोशन करते हुए जिले के पहाड़पुर निवासी प्रोफेसर (डॉ.) मोहम्मद फैसल को दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। यह प्रतिष्ठित वैश्विक सूची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) द्वारा तैयार की जाती है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान उन वैज्ञानिकों को दिया जाता है जिनके शोध कार्यों का विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। प्रो. फैसल वर्तमान में किंग सऊद यूनिवर्सिटी, सऊदी अरब के वनस्पति एवं सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में अध्यापन और शोध कार्य से जुड़े हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा शिब्ली नेशनल इंटर कालेज आज़मगढ़ से तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) से बॉटनी (प्लांट टिश्यू कल्चर एवं बायोटेक्नोलॉजी) में पीएच.डी. की और स्पेन तथा दक्षिण कोरिया में पोस्ट-डॉक्ट...

बलिया।विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है एकीकृत ‘ संपूर्ण` प्रशिक्षण :BSA मनीष सिंह

उत्तर प्रदेश, बलिया
विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है एकीकृत ' संपूर्ण` प्रशिक्षण :BSA मनीष सिंह  संजीव सिंह बलिया।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के दृष्टि से महत्वपूर्ण विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावी उपयोग के दृष्टिगत गतिमान प्रशिक्षण एकीकृत " संपूर्ण " मील का पत्थर साबित होगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के 12 वें बैच के समापन पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह ने उक्त बातें कही। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे बताया कि संपूर्ण मॉड्यूल पर आधारित इस प्रशिक्षण में विभिन्न सत्रों के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय प...

शाहजहांपुर।विधिक सेवा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
विधिक सेवा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन। शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव  राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में विधिक जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर के तत्वावधान में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे विधिक जागरूकता रैली का शुभारंभ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय शंकर ओझा, कुलानुशासक डॉ. अमित कुमार यादव, विधिक सहायता केंद्र के सह-संयोजक श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्राध्यापक डॉ. मृदुल शुक्ला, श्री अरविंद कुमार सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल हुए। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने आमजनों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों को 15100 टोल-फ्री नंबर के बारे में बताया, जिसके माध्यम से आमजन अपनी विधिक स...

बदायूँ।एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति करेगी विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं की जांच।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति करेगी विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं की जांच। बदायूँ । माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु प्रबन्धक व प्रधानाचार्यों द्वारा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई आधारभूत सूचनाओं की स्थलीय जाँच कराये जाने हेतु जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक में तहसील स्तर पर सम्बंधित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थलीय जांच हेतु समिति का गठन किया, जिसको 11 से 17 नवम्बर तक प्रत्येक विद्यालय की जांच कर आख्या उपलब्ध करानी है। समिति में सम्बंधित तहसीलदार, अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियन्ता तथा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शामिल है। जनपद में 308 माध्यमिक विद्यालय है, सम्बंधित विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा अपने-अपने विद्यालय की आधारभूत सूचनाओं के...

जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर में पुलिस मुठभेड़, दो चोरों को लगी गोली, नौ गिरफ्तार — छह किलो चाँदी और ₹1.04 लाख नकद बरामद।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
मुंगराबादशाहपुर में पुलिस मुठभेड़, दो चोरों को लगी गोली, नौ गिरफ्तार — छह किलो चाँदी और ₹1.04 लाख नकद बरामद। जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली। नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग के आगे काछीडीह मोड़ पर करीब 1:15 बजे पुलिस टीम की कुछ बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो शातिर चोरों को पुलिस की गोली लग गई, जबकि कुल नौ अंतर्जनपदीय कुख्यात चोर गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब छह किलो चाँदी, ₹1 लाख 4 हजार नकद, दो तमंचे, चार कारतूस और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर और क्षेत्राधिकारी क्राइम के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े शहरों में ठिक...

बदायूँ।ट्रैक्टर ने मारी ग्रामीण को जोरदार टक्कर 108 ने पहुंचाया अस्पताल

उत्तर प्रदेश, बदायूं
ट्रैक्टर ने मारी ग्रामीण को जोरदार टक्कर 108 ने पहुंचाया अस्पताल  बदायूं। जनपद के थाना क्षेत्र हजरतपुर के चक्वा निवासी विष्णु 28 वर्ष पुत्र छविनाथ अपने गांव से सामान लेने के लिए हजरतपुर गये थे। वहां से वापस लौटते समय रास्ते में ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने जिसकी सूचना 108 को दी सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस पर तैनात ई एम टी रोहित कुमार तथा पायलट शैलेंद्र कुमार ने समझदारी दिखाते हुए सुरक्षित पेशेंट को एंबुलेंस में शिफ्ट किया तथा पेशेंट की ब्लीडिंग कंट्रोल की और ड्रेसिंग की लखनऊ कॉल सेंटर में मौजूद डॉक्टर से बात करके पेशेंट को एंबुलेंस में ही फर्स्ट-एड दिया तथा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्याऊं में भर्ती कराया।जिससे घायल विष्णु की जान बची और सीएससी पर मौजूद डॉक्टर ने ई एमटी रोहित की सराहना की और कहां बेटा ...

शाहजहांपुर।मिशन महिला सशक्तिकरण के तहत बचपन स्कूल की छात्रा आराध्या दुबे को एक दिन के लिए जेल अधीक्षक बनाया गया।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर।मिशन महिला सशक्तिकरण के तहत बचपन स्कूल की छात्रा आराध्या दुबे को एक दिन के लिए जेल अधीक्षक बनाया गया। शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव  मंगलवार को मिशन महिला सशक्तिकरण के तहत बचपन स्कूल की छात्रा आराध्या दुबे को एक दिन के लिए जेल अधीक्षक और मानवी मिश्रा को सह जेल अधीक्षक बनाया गया। आराध्या ने पूरे आत्मविश्वास के साथ जेल का कार्यभार संभाला और वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने दोनों बेटियों को अपनी कुर्सी पर बिठाया और बंदियों को पेश करा कर उनकी समस्याएं सुनी और दोनों बेटियों ने बंदियों की समस्यायों को सुनकर उनका समाधान किया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने दोनों बेटियों को जीवन में उच्चतम शिखर तक पहुंचने के लिए प्रेरणा एवं आशीर्वाद दिया। सभी छात्र – छात्राओं ने जेल का निरक्षण किया । प्रबंधक रामनरेश सिंह यादव ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को कार्ड और पौधा दे कर सम्मानित किया । यहां पर सहयोग स...

बलिया।ताल पोखर जलाशयों के घाट की साफ सफाई कर छठ पर्व की तैयारी तेज  

उत्तर प्रदेश, बलिया
ताल पोखर जलाशयों के घाट की साफ सफाई कर छठ पर्व की तैयारी तेज   आचार्य ओमप्रकाश वर्मा  नगरा, बलिया। आगामी छठ महापर्व को देखते हुए नगर पंचायत नगरा ने नगर क्षेत्र के सरोवरों और पोखरों की साफ-सफाई गुरुवार को शुरू कर दी है। व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रहा है। नगर पंचायतकाल वार्ड नंबर 14 स्थित ठाकुर जी के पोखरे पर सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। नगर पंचायत कर्मी जेसीबी सहित अन्य उपकरणों की मदद से पोखरे के आसपास उगी झाड़ियों और गंदगी को साफ करने में जुटे हैं। समाजसेवी धर्मेश कुमार यादव के देख रेख में सफाई अभियान चल रहा है।इस पोखरे पर कई वार्डों की सैकड़ों व्रती महिलाएं छठ पूजा करेंगी और भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी। नगरा में लगभग एक दर्जन स्थानों पर छठ महापर्व मनाया जाता है, जबकि कई श्रद्धालु घरों पर भी छोटे पोखरे बनाकर अर्घ्य देते हैं। इस स...