Sunday, December 14

लखनऊ

लखनऊ।प्रशासनिक न्यायमूर्ति लखनऊ  राजेश सिंह चौहान, की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत  का सफल आयोजन किया गया जिसमें 348730 वादों का सफल निस्तारण ।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
प्रशासनिक न्यायमूर्ति लखनऊ  राजेश सिंह चौहान, की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत  का सफल आयोजन किया गया जिसमें 348730 वादों का सफल निस्तारण । लखनऊ।जन सामान्य को त्वरित, सस्ता एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने हेतु आज दिनांक 13.12.2025 दिन शनिवार प्रातः 10:30 बजे पुराना उच्च न्यायालय लखनऊ में माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति लखनऊ  राजेश सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण करके राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात माननीय जनपद न्यायाधीश लखनऊ  मलखान सिंह द्वारा माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति लखनऊ को स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता भेंट किया गया। इसी क्रम में माननीय डॉ0 मनु कालिया, सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं समस्त अपर जिला जज तथा नोडल अधिकारीए राष्ट्रीय लोक अदालत  रव...

लखनऊ।पंकज चौधरी निर्विरोध बने यूपी भाजपा अध्यक्ष, सीएम योगी सहित कई दिग्गज बने प्रस्तावक।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
पंकज चौधरी निर्विरोध बने यूपी भाजपा अध्यक्ष, सीएम योगी सहित कई दिग्गज बने प्रस्तावक। उपेन्द्र कुमार पांडेय  लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी में उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को नामांकन की अंतिम समय-सीमा दोपहर 3 बजे तक थी, लेकिन तय समय तक पंकज चौधरी के अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इसके चलते उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है, हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके प्रस्तावक बने। उनके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना और बेबी रानी मौर्...

लखनऊ।यूपी में SIR का समय बढ़ाया गया।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
यूपी में SIR का समय बढ़ाया गया।  उपेन्द्र कुमार पांडेय  लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने तथा शुद्ध मतदाता सूची को बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से 02 सप्ताह का समय और बढ़ाने का अनुरोध किया गया था, जिससे कि जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मृतक, शिफ्टेड तथा अनुपस्थित मतदाताओं का पुन: सत्यापन कराया जा सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की घोषित तिथियों को 15 दिन बढ़ाते हुए पुनः संशोधित तिथियां जारी कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संशोधित तिथियों के अनुसार 26 दिसम्बर, 2025 तक गणना अवधि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ...

लखनऊ में एकाना स्टेडियम क्षेत्र में पार्किंग निर्माण अटका, ट्रैफिक जाम से आमजन परेशान—जनहित याचिका ही एकमात्र उपाय।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
लखनऊ में एकाना स्टेडियम क्षेत्र में पार्किंग निर्माण अटका, ट्रैफिक जाम से आमजन परेशान—जनहित याचिका ही एकमात्र उपाय। उपेन्द्र कुमार पांडेय  लखनऊ। राजधानी में करोड़ों की लागत से बने एकाना स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली, लेकिन नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से स्थिति बेहद चिंताजनक है। हर बड़े क्रिकेट मैच या इवेंट के दौरान शहीद पथ से लेकर आस-पास की कॉलोनियों तक घंटों लम्बा जाम लग जाता है। लोग बच्चों और बुज़ुर्गों के साथ फँसे रहते हैं, एम्बुलेंस तक रुक जाती है, और पुलिस बेबस नज़र आती है। यह किसी छोटे शहर का दृश्य नहीं, बल्कि राजधानी लखनऊ की हकीकत है। सवाल उठता है—स्टेडियम बनाया गया, लेकिन पार्किंग क्यों नहीं? और अगर पार्किंग की योजना थी, तो निर्माण क्यों अधर में लटका है? स्थानीय निवासियों का आक्रोश अब असहायता में बदल चुका है। कई वर्षों से “जल्द निर्माण होगा” का आश्वासन दिया जाता रहा, लेकि...

लखनऊ।जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश पर आबकारी विभाग व अग्निशमन विभाग की संयुक्त चेकिंग।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश पर आबकारी विभाग व अग्निशमन विभाग की संयुक्त चेकिंग। लखनऊ।जिला आबकारी अधिकारी तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा मयस्टाफ़ थाना विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग, रोहतास प्रेसिडेंशियल के रेस्टोरेंट बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अग्नि सुरक्षा प्रमाण-पत्र, बार लाइसेंस इत्यादि दस्तावेजों का परीक्षण किया गया तथा अग्नि-सुरक्षा से संबंधित उपकरणों की जांच की गई। सभी बार संचालकों को अग्नि-सुरक्षा के सभी मानकों का अक्षरशः पालन करने, सभी संबंधित उपकरणों को क्रियाशील रखने तथा फायर एग्जिट को क्लियर रखने के निर्देश दिए गए। बार, क्लब एवं रेस्टोरेंट का चेकिंग अभियान के अंतर्गत अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज, लखनऊ के द्वारा दा चेरी ट्री, फोशो, चरण प्लाजा की अग्नि सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की चेकिंग की गई एवं उपस्थित स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया  विवेक सिंह...

लखनऊ।गोमती नदी के किनारे 43 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाएगा एलडीए

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
गोमती नदी के किनारे 43 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाएगा एलडीए प्राधिकरण बोर्ड ने ग्रुप हाउसिंग परियोजना के लिए भूखण्डों के नियोजन के प्रस्ताव को दी मंजूरी सहारा बाजार के दुकानदारों के हितों की रक्षा करेगा एलडीए, विस्थापन नीति के तहत आवंटित की जाएंगी दुकानें लखनऊ।शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे अवैध कब्जे से खाली करायी गयी 43 एकड़ जमीन पर एलडीए अपना ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच करेगा। गोमती नदी के किनारे प्राइम लोकेशन पर स्थित इस भूमि पर ग्रुप हाउसिंग के 11 और व्यावसायिक उपयोग का 01 भूखण्ड नियोजित किया जाएगा। इसके अलावा 15 प्रतिशत हिस्से में ग्रीन एरिया विकसित किया जाएगा। एलडीए बोर्ड ने इसके प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।  उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में ग्राम-सरसवां की 43.051 भूमि को प्राधिकरण द्वारा अर्जित किया गया था। लंबे समय से खाली पड़ी उक...

लखनऊ।मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ, निर्मल बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ, निर्मल बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न लखनऊ।मण्डलायुक्त  विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में गोमती नदी की स्वच्छता एवं पुनरोद्धार कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने व गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ निर्मल बनाने के उद्देश्य से आज महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त कक्ष कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त, सिंचाई विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जल निगम सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने नदी में गिरने वाले नालों का शत-प्रतिशत शोधन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों/एजेंसियों को निर्देशित किया कि नदी में गिरने वाले नालों से प्रदूषण पूरी तरह रोका जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जितने भी अनटैप्ड नाले हैं उन सभी अनटैप्ड नालों तथा आंशिक रूप से टैप्ड ...

लखनऊ।नोडल अधिकारी धनलक्ष्मी के० ने लखनऊ मण्डल के जनपद रायबरेली में गौ-आश्रय स्थल कान्हा गो-वंश विहार डिडौली का स्थलीय भ्रमण किया ।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
नोडल अधिकारी धनलक्ष्मी के० ने लखनऊ मण्डल के जनपद रायबरेली में गौ-आश्रय स्थल कान्हा गो-वंश विहार डिडौली का स्थलीय भ्रमण किया । लखनऊ।प्रदेश में निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु संचालित गौ-आश्रय स्थलों के संचालन, प्रबन्धन तथा संरक्षित गो-वंश के भरण पोषण, पराली संग्रहण के पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन तथा जनपदों मेंभी एल०एस०डी० बीमारी के संक्रमण की रोकथाम / नियंत्रण तथा दुग्ध समितियों के संचालन की स्थिति की मण्डलवार समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। इसके तहत लखनऊ एवं कानपुर मण्डल के लिए नोडल अधिकारी  धनलक्ष्मी के०, महानिदेशक मत्स्य विभाग एवं दुग्ध आयुक्त, दुग्धशाला विकास उ०प्र० को बनाया गया है, जिसके कम में नोडल अधिकारी महोदया द्वारा आज  लखनऊ मण्डल के जनपद रायबरेली में गौ-आश्रय स्थल कान्हा गो-वंश विहार डिडौली का स्थलीय भ्रमण किया गया।  निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली  अंजू लता,...

लखनऊ : विश्व बाल दिवस पर विशेष अभिभावक आंगनवाड़ी सम्मेलन एवं हॉट कुक्ड मील वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
विश्व बाल दिवस पर विशेष अभिभावक आंगनवाड़ी सम्मेलन एवं हॉट कुक्ड मील वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न। लखनऊ। जनपद के सरोजिनी नगर ब्लॉक स्थित रामचौरा आंगनवाड़ी केंद्र प बेबी रानी मौर्या , मंत्री महिला एवं बाल विकास,  लीना जौहरी, अपर मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास, उ०प्र० शासन, तथा सरनीत कौर ब्रोका, निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत लाभार्थियों के अभिभावकों के साथ आज विश्व बाल दिवस के अवसर पर "अभिभावक-आंगनवाड़ी सम्मेलन (ECCE दिवस)" का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उक्त कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में हॉट कुक्ड मील वितरण, अभिभावक-आंगनवाड़ी बैठक और बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।  मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि "आंगनवाड़ी केंद्र स...

लखनऊ।प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों के माध्यम से लाखों परिवारों के आर्थिक स्थिति में हुई वृद्धि।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों के माध्यम से लाखों परिवारों के आर्थिक स्थिति में हुई वृद्धि। लखनऊ। उपेन्द्र पाण्डे  दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। एन०आर०एल०एम० का प्रारम्भ पूर्व में संचालित स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना की कमियों जैसे कि ग्रामीण परिवारों का असामान्य गठन, सदस्यों का अनुपयुक्त क्षमताबर्धन, बैंक द्वारा पर्याप्त ऋण वितरण का अभाव एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन करने हेतु सक्षम-प्रोफेशनल्स का अभाव इत्यादि को दुरुस्त करते हुये किया गया। एन०आर०एल०एम० भारत सरकार द्वारा संचालित बड़े पैमाने पर गहन रूप से समुदाय द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है।             उत्तर प्रदेश में इस योजना के क्रियान्वयन हेतु उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्थापना ग्राम्य विकास विभाग के संर...