उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक।
(आशुतोष शर्मा)अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में आगामी 16 जुलाई से 15 अगस्त 2025 तक चलने वाले प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियों के लेकर जिलाधिकारी (अध्यक्ष जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति) आलोक कुमार पांडेय द्वारा जिला कार्यालय सभागार में मेला व्यवस्था से संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई । इस दौरान बैठक में मेले को भव्य बनाने, सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने तथा श्रृद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने समेत अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में लगने वाली फडों के आवंटन में पारदर्शिता रहे, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था अभी से बना ली जाए। जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अराजकता फैलाने वालों एवं टैक्सी चालकों द्वारा मनमानी किए जाने के खिलाफ सख्...








