Sunday, December 14

अल्मोड़ा।गाड़ी में सब्जी नहीं, गांजा था…पहाड़ से की जा रही थी तस्करी

गाड़ी में सब्जी नहीं, गांजा था…पहाड़ से की जा रही थी तस्करी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। अल्मोड़ा जिले की सल्ट तहसील में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर सब्जी की आड़ में पहाड़ से गांजा तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16.895 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है

यह कार्रवाई रानीखेत पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण और सल्ट थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में की गई। सल्ट पुलिस नेचिमटाखाल–मरचूला सड़क मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन (UK01-CA-0780) को रोका गया।

वाहन में सवार चालक विशाल सिंह और परिचालक भूरे ने पूछताछ में वाहन में सब्जी ले जाने की बात कही। हालांकि पुलिस को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ। जब पायदान के पास रखे कट्टों की तलाशी ली गई, तो उनमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके पर ही गांजा और वाहन को कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया। साथ ही, पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *