उत्तराखंड में बारिश का कहर: उत्तरकाशी में फटा बादल, 9 जिंदगियां लापता ।
उत्तराखंड में बारिश का कहर: उत्तरकाशी में फटा बादल, 9 जिंदगियां लापता ।
आपदा और मौसम विभाग की चेतावनियाँ सिर्फ होती है कागज़ों पर ।
(आशुतोष शर्मा)देहरादून/उत्तरकाशी।उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फिर एक बार आसमान ने कहर बरपाया है।प्रदेश में बारिश अपना कहर बरपा रही है। यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास बीती रात तीन बजे बादल फटा। पहाड़ ने अपना धैर्य खोया और इंसानी ज़िंदगियाँ मलबे में दफन होती चली गईं। खेत मलबे से पट गए, सड़कें बह गईं, और पहाड़ों की छाती चीरती बारिश ने नौ ज़िंदगियों को लापता कर दिया।
ये कोई महानगर की सड़क पर खोए हुए चेहरे नहीं हैं। ये वो लोग हैं, जो टेंट में रहकर सड़कों को बनाने का काम कर रहे थे ताकि कोई तीर्थयात्री अपनी श्रद्धा की यात्रा पूरी कर सके। रात की नींद में सोते हुए मजदूरों को क्या पता था कि पहाड़ की चुप्पी इस बार उनकी कब्र बन जाएगी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एसडीआ...




