Sunday, December 14

देहरादून

उत्तराखंड में बारिश का कहर: उत्तरकाशी में फटा बादल, 9 जिंदगियां लापता ।

उत्तराखंड में बारिश का कहर: उत्तरकाशी में फटा बादल, 9 जिंदगियां लापता ।

उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड में बारिश का कहर: उत्तरकाशी में फटा बादल, 9 जिंदगियां लापता । आपदा और मौसम विभाग की चेतावनियाँ सिर्फ होती है कागज़ों पर । (आशुतोष शर्मा)देहरादून/उत्तरकाशी।उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फिर एक बार आसमान ने कहर बरपाया है।प्रदेश में बारिश अपना कहर बरपा रही है। यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास बीती रात तीन बजे बादल फटा। पहाड़ ने अपना धैर्य खोया और इंसानी ज़िंदगियाँ मलबे में दफन होती चली गईं। खेत मलबे से पट गए, सड़कें बह गईं, और पहाड़ों की छाती चीरती बारिश ने नौ ज़िंदगियों को लापता कर दिया। ये कोई महानगर की सड़क पर खोए हुए चेहरे नहीं हैं। ये वो लोग हैं, जो टेंट में रहकर सड़कों को बनाने का काम कर रहे थे ताकि कोई तीर्थयात्री अपनी श्रद्धा की यात्रा पूरी कर सके। रात की नींद में सोते हुए मजदूरों को क्या पता था कि पहाड़ की चुप्पी इस बार उनकी कब्र बन जाएगी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एसडीआ...

उत्तराखंड के बीजेपी विधायक को सजा… भांजी समेत तीन पुलिसकर्मी भी दोषी करार।

उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड के बीजेपी विधायक को सजा… भांजी समेत तीन पुलिसकर्मी भी दोषी करार। (आशुतोष शर्मा) देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक को सीबीआई की विशेष अदालत ने मारपीट के एक पुराने मामले में दोषी करार देते हुए छह महीने की सजा सुनाई है। अदालत ने इस मामले में आदेश चौहान की भांजी और तीन पुलिसकर्मियों को भी दोषी माना है। हालांकि, सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद सभी दोषियों को जमानत मिल गई। यह मामला वर्ष 2009 का है, जब आदेश चौहान विधायक नहीं थे। उस समय उनकी भांजी दीपिका और उसके पति मनीष के बीच पारिवारिक विवाद उत्पन्न हुआ था। दीपिका की शिकायत पर पुलिस ने मनीष को हिरासत में लिया था। बाद में दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया और मनीष-दीपिका ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। वर्ष 2019 में मनीष ने दोबारा इस मामले को उठाया और खुद के साथ हुई मारपीट की शिकायत की। बाद वह हाईकोर्ट पहुंचा औ...

देहरादून।बर्फ से ढकी वादियों में गूंजे जयकारे,हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले

उत्तराखंड, देहरादून
बर्फ से ढकी वादियों में गूंजे जयकारे,हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले (आशुतोष शर्मा) रूद्रप्रयाग/देहरादून। उत्तराखंड में सिख धर्म के पवित्र तीर्थ स्थलों में प्रमुख हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गए। समुद्र तल से करीब 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस धार्मिक स्थल के कपाट खुलते ही लोकपाल घाटी एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति और आस्था के रंगों से सराबोर हो गई। कपाट खुलने से पूर्व गुरुद्वारे को करीब 7 क्विंटल फूलों, रंग-बिरंगे गुब्बारों, तोरण पताकाओं और पुष्पमालाओं से भव्य रूप में सजाया गया। चारों ओर फैली सप्तश्रृंगी बर्फीली चोटियां और पूरी तरह से जमी हुई हिम झील (सरोवर) का दृश्य श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम प्रदान कर रहा है। हेमकुंड साहिब को दशम गुरु श्री गोविंद सिंह जी की तपस्थली माना जाता है। श्रद्धालु गोविंदघाट ...
नैनीताल/देहरादून।किशोरी से दुष्कर्म के बाद सांप्रदायिक तनाव, तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नैनीताल/देहरादून।किशोरी से दुष्कर्म के बाद सांप्रदायिक तनाव, तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उत्तराखंड, देहरादून
किशोरी से दुष्कर्म के बाद सांप्रदायिक तनाव, तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज नैनीताल घटना के बाद CM गंभीर (आशुतोष शर्मा) नैनीताल/देहरादून। उत्तराखंड के तालों के शहर नैनीताल शहर में देर रात उस समय तनाव फैल गया जब एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में एक समुदाय विशेष के बुजुर्ग व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जैसे ही यह खबर शहर में फैली, स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया और माहौल सांप्रदायिक रंग लेने लगा। घटना के अनुसार, आरोपी ने कुछ दिन पहले किशोरी को घरेलू कार्य के लिए बुलाया और फिर उसे बहला-फुसलाकर अपनी कार में ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में किशोरी को शहर की एक मुख्य सड़क पर उतार दिया गया। परिवार को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने मल्लीताल कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। जैसे ही यह मामला सामने आया, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और आरोपी को पुलिस से बाहर नि...

देहरादून।राजधानी में फंदे से झूलते मिले दंपती के शव, फैली सनसनी

उत्तराखंड, देहरादून
राजधानी में फंदे से झूलते मिले दंपती के शव, फैली सनसनी (आशुतोष शर्मा) देहरादून । उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। राजधानी देहरादून में एक मजदूर दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ग्राफिक एरा अस्पताल के पास स्थित एक निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास की है, जहां दोनों पति-पत्नी मृत पाए गए। जानकारी के मुताबिक, मृतक भास्कर लाल (28 वर्ष), पुत्र बाबूराम चंद्राकर, निवासी ग्राम कुआ, तहसील सहसपुर लोहारा, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़), यहां एक निर्माणाधीन भवन में इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत था। उसकी पत्नी जनिक गौड़ (26 वर्ष) भी उसी के साथ मजदूर आवास में रह रही थी।  सुबह मजदूरों ने दंपती को कमरे की छत से लगे पाइप में फंदे पर झूलते देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को घटनास्थल से क...
देहरादून।उत्तराखंड में अतिवृष्टि से भारी नुकसान,सड़क पर आया मलवा, वाहन दबे

देहरादून।उत्तराखंड में अतिवृष्टि से भारी नुकसान,सड़क पर आया मलवा, वाहन दबे

उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड में अतिवृष्टि से भारी नुकसान,सड़क पर आया मलवा, वाहन दबे (आशुतोष शर्मा) देहरादून/पिथौरागढ़/ चमोली । उत्तराखंड में बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया रास्ते बंद हो गए सड़क पर मालवाने से कई वाहन दबे हुए हैं बारिश और ओलावृष्टि ने उत्तराखंड में जनजीवन पर प्रभाव डाला है । राजधानी देहरादून से उच्च अधिकारी सभी जनपदों में हुए नुकसान पर एवं बचाव कार्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। थराली में शाम से प्रारंभ हुई जहां मूसलधार बारिश के कारण नगर पंचायत थराली में कई स्थानों पर मलबा आ गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। विशेष रूप से सरस्वती शिशु मंदिर थराली के समीप बेरकांडे (सिपाही गधेरे) में मलबे की चपेट में आकर दो वाहन, एक स्कोर्पियो और एक अल्टो गाड़ी दब गए।इस आपदा के कारण देवराड़ा गधेरा, भेंटा छा भयो गधेरा, केदारबगड़ गधेरा और बुसेड़ी गधेरा भी उफान पर थे, जिनमें मलबा आने से स्थिति और भी गंभीर हो गई...

देहरादून।स्कूटी सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत 

उत्तराखंड, देहरादून
स्कूटी सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत  (आशुतोष शर्मा) देहरादून। छिद्दरवाला क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कॉर्पियो कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक, स्कॉर्पियो और स्कूटी तीनों वाहन देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार युवक संतुलन खोकर आगे चल रहे ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि मामले की ज...
देहरादून।कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक बीमार,मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

देहरादून।कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक बीमार,मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

उत्तराखंड, देहरादून
कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक बीमार,मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल पुलिस ने कुट्टू आटा किया जब्त छापा मारा अभियान जारी ।। (आशुतोष शर्मा )देहरादून । नवरात्रि व्रत के दौरान कूट्टू का आटा खाने से कई लोग हुए फूड प्वाइजन का शिकार हो गये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फूड प्वाइजन के चलते अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की तथा अस्पताल प्रशासन को चिकित्सा सुविधा और बेहतर करने के निर्देश दिए श्री धार्मिक सोमवार को सुबह कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने कुट्टू का आटा खाने से बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना। उधर देहरादून पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छापामार अभियान चला रखा है। नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों द्वारा कुट्टू के आटे का क्रय व सेवन किया जाता है,विगत दिवस कुट्टू के आटे के सेवन करने से कुछ लोगों का बीमार होना सं...
उत्तराखंड में होली पर हुड़दंग और हादसे में 14 की गई जान,100 से अधिक घायल।

उत्तराखंड में होली पर हुड़दंग और हादसे में 14 की गई जान,100 से अधिक घायल।

उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड में होली पर हुड़दंग और हादसे में 14 की गई जान,100 से अधिक घायल। (आशुतोष शर्मा)देहरादून/हरिद्वार/उधमसिंह नगर। उत्तराखंड में होली पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई होली खेलने के दौरान हुड़दंग में हादसे भी हुए से भी हुए। इन हादसों ने दुख का माहौल बना दिया। होली के दिन हुए हादसों में 14 लोगों की जान चली गई। 100 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। देहरादून जिले में होली के दिन विकासनगर के बादामावाला में रेस्टोरेंट में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष के दो युवकों ने रेस्टोरेंट में आग लगा दी। आग ने रेस्टोरेंट को जलाकर राख कर दिया और सिलिंडर भी फट गए। रायवाला में दो पक्षों के बीच मारपीट में चार लोग घायल हुए। वहीं, भल्लाफार्म श्यामपुर में कुछ लोगों ने घर में घुसकर दंपती से मारपीट की। ऋषिकेश और विकासनगर में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मोतीचूर के पास ऑटो पलटन...

देहरादून।तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे मजदूरों को पीछे से टक्कर मारी, चार की गई थी जान।

उत्तराखंड, देहरादून
तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे मजदूरों को पीछे से टक्कर मारी, चार की गई थी जान। (आशुतोष शर्मा)देहरादून।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र में रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राजपुर रोड पर स्थित साईं मंदिर के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज कार चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे चार मजदूरों को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक स्कूटी को भी कार ने टक्कर मारी, जिससे दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया, और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को सूचना मिली कि हादसे में शामिल मर्सिडीज कार हाल ही में दिल्ली से खरीदी गई थी। इसके बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया और सहस्त्रधारा क्षेत्र के एक खाली प्लॉट से मर्सिडीज कार को बरामद किया। पुलिस ने वाहन के मालिक के बारे में जानकारी हासिल कर ली है, और पूरी जांच प्रक्र...