
प्रकृति के संरक्षण एवं बचाव का संकल्प लेते हुए रक्षाबंधन उत्सव का दिया संदेश
तटबंध के भीतर विद्यालय में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम आयोजित
सत्य रथ न्यूज, बिहार ब्यूरो राकेश कुमार यादव
सहरसा (बिहार)
सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दियारा के मध्य विद्यालय रैठी में रक्षाबंधन को लेकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। 
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के प्रखंड अध्यक्ष सह चिड़ैया संकूल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के अगुवाई में स्कूली बच्चों के द्वारा एक दुसरे को रक्षा सूत्र बांध कर एक दुसरे को बधाई दी। शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने छात्र- छात्राओं के साथ प्रकृति संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल परिसर में अवस्थित वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांध कर प्रकृति के संरक्षण एवं बचाव का संकल्प लेते हुए रक्षाबंधन उत्सव का संदेश दिया। कहा कि वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते पर्यावरण के विकसित होने से आज हम सभी अनेक रोगों के शिकार हो रहे हैं।
दुषित हो रहे पर्यावरण के कारण मानव जनजीवन के साथ-साथ जीव- जंतु पर भी इसका खासा दुष्प्रभाव देखा जा रहा है, रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर जल, जंगल व जमीन की रक्षा हेतु अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने व उसके संरक्षण के लिए वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधकर उसकी रक्षा का संकल्प लिया गया। शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने वहां के अभिभावक एवं आम जनों से भी आग्रह कर कहा कि लोग जिस तरह अपने पुत्र के परवरिश की चिंता करते हैं,उसी तरह आप सभी को इस धरती पर मानव जीवन की रक्षा के लिए सभी पेड़ पौधे के संरक्षण एवं बचाव के लिए चिंता करनी चाहिए। अपने-अपने घर के पास कम से कम पांच पेड़ जरूर लगाए, ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी के भविष्य की रक्षा सुनिश्चित किया जा सकें।

