Sunday, December 14

भारत बन्द के आव्हान पर कई संगठनों व राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत

भारत बन्द के आव्हान पर कई संगठनों व राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत

शाहजहांपुर / मुजीब खान

बहुजन समाज पार्टी के भारत बन्द आव्हान पर आज शाहजहांपुर में बीएसपी आजाद पार्टी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समाजवादी पार्टी सहित कई संगठनों व राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंकते हुए खिरनी बाग रामलीला मैदान में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में ओबीसी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अनुच्छेद 340 अनुच्छेद 341 अनुच्छेद 342 में आरक्षण की व्यवस्था जो की गई है उसके अंतर्गत अनुच्छेद 15 (4) व 16(4) में जो सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ वर्णित है। उसमें 15% अनुसूचित जाति एवं 7.5% अनुसूचित जनजाति तथा 27% अन्य पिछड़े वर्गों के लिए व्यवस्था की गई है। भारत बैंड के आवाहन पर मांग की गई है कि सरकारी विभागों में आरक्षण कोटा पूरा नहीं किया गया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केंद्र सरकार को आवेशित किया गया है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति को मिलने वाले आरक्षण का राज्य सरकारी सर्वे कारण तथा इन जातियों में क्रीमी लेयर लागू करें वह आरक्षण का वर्गीकरण भी करें। इसके विरोध में आज शाहजहांपुर महानगर के खिरनी बाग में बहुजन समाज पार्टी चंद्रशेखर आजाद की आजाद पार्टी और भीम आर्मी के साथ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समाजवादी पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं संगठनों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।ज्ञापन में मांग की गई है कि जातिगत जनगणना कराई जाए अनुसूचित जाति एवं जनजातीय तथा अन्य पिछड़े वर्गों का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा किया जाए गैर सरकारी संस्थानों में भी आरक्षण व्यवस्था लागू की जाए जब तक अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा नहीं होता है तब तक आरक्षण के इस प्रावधान को संविधान की नवीन सूची में डाल दिया जाए ताकि आरक्षण संबंधित प्रावधान में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ ना हो सके।

भारत बंद के आवाहन पर प्रदर्शन करने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी आजाद पार्टी भीम आर्मी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान युवा प्रर्दशन कार्यों की पुलिस कर्मियों से नोक झोंक भी हुई हालांकि भारत बैंड का प्रदर्शन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। भारत बंद की अगर बात की जाए तो शाहजहांपुर जनपद में भारत बंद आंशिक रूप से दिखाई दिया। हालांकि कई वर्षों बाद सड़कों पर आज नील झंडी दिखाई दिए। बड़ी तादाद में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने भारत बन्द का समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *