
बारिश के पानी से उफनाया तालाब हुए कई परिवार प्रभावित फैल रही बीमारियां जिम्मेदार प्रशासन मौन
हरदोई / बरसात के मौसम में संचारी रोग की रोकथाम के लिए जहां शासन और प्रशासन अपने आपको अलर्ट मोड पर दिखाने का दावा कर रहा है वही जनपद हरदोई के ब्लाक बावन की ग्रामसभा बाजपुर नकटौरा में बरसात के कारण उफनाए तालाब से लोगो के घरों में घुसा पानी और इनसे फैलने वाली बीमारियां इन सभी हवा हवाई दावों की पोल खोल रहे है ।
आपको बताते चले कि जनपद के विकास खंड बावन की ग्राम सभा बाजपुर नकटौरा आबादी के बीच मेन रोड से सटा एक तालाब बरसात के कारण ओवर फ्लो हो गया इसके पीछे कारण गांव में फैली गंदगी से चौक हुई नालिया भी है के कारण गांव के निवासी मुरारी लाल, बंसी वाले, लाला, शकील, गुल मोहम्मद, चांद बाबू, बजूल हक, शमशुल, हीरो, सूरज, मुन्नू, गुरुबख्श करन सिंह,गुड्डू शीतला,टिक्कू, कर्मवीर सहित अन्य ग्रामीणों के घरों में भीषण जल भराव हो गया जो हर वर्ष हो जाता है महीनों रहता है लेकिन लाख शिकायतों के बाद भी कोई भीं जिम्मेदार इसकी जिम्मेदारी लेकर इस विकराल समस्या को दूर करने की नहीं सोचता जिसके कारण इस गांव में बीमारियों ने जन्म लेना शुरू कर दिया है जब की संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई के शासन प्रशासन बड़े बड़े दावे करता है लेकिन इस गांव की दशा देख सारे दावे हवा हवाई साबित हो रहे है ।जब उप जिला अधिकारी सबायजपुर का प्रतिदिन इस सड़क से निकलना होता है किंतु उन्होंने भी इस विकराल समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया।

