Monday, December 15

बेटे की स्कूल फीस के लिए बेचना है किडनी,बेबस पिता ने चिठ्ठी सोशल मीडिया पर की वायरल

बेटे की स्कूल फीस के लिए बेचना है किडनी,बेबस पिता ने चिठ्ठी सोशल मीडिया पर की वायरल

शाहजहांपुर |मुजीब खान

में एक बेबस पिता ने अपने बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए अपनी एक किडनी बेचने का ऐलान किया है। उसने चिट्टी लिखकर सोशल मीडिया पर अपनी चिट्ठी वायरल की है। जिसको पढ़ने के बाद कुछ समाज सेवियों ने उसके घर पहुंचकर मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। बेबस पिता की वायरल चिट्ठी पढ़ने के बाद समाजसेवी ग्रुप के सदस्य अर्जुन के घर पहुंचे और हर संभव मदद की है। ग्रुप ने अर्जुन के बेटे की पूरी फीस भरने का काम किया है।
शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र की आदर्श नगर कॉलोनी के रहने वाले अर्जुन का कहना है कि 2014 में उन्होंने रोजा मंडी में ही किराये पर दुकान लेकर अपना गल्ले का कारोबार शुरू किया था। कुछ समय तक सब कुछ ठीक चलता रहा था लेकिन कोरोना काल के दस्तक देने के बाद लॉकडाउन लगा तो कारोबार चौपट होता चला गया। बड़े व्यापारियों का कर्ज हो गया सो अलग। कर्ज उतारने और बच्चों की पढ़ाई जारी रख सके इसलिए अर्जुन दिल्ली चले गए और वहां कबाड़ का काम करने लगे लेकिन हालात नहीं सुधरे। दो साल दिल्ली में ठोकरे खाने के बाद वापस शाहजहांपुर आ गए और मजदूरी करने लगे लेकिन गरीबी ने उनका दामन नहीं छोड़ा। फीस जमा न होने पर बेटे को स्कूल से निकाल दिया गया । अर्जुन की बेटी एक डिग्री कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रही है, जबकि बेटा सीबीएसई के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं का छात्र है। अर्जुन बताते हैं कि तंगहाली के कारण एक साल से बेटे की फीस जमा नहीं कर पाए हैं। फीस जमा न होने की वजह से बेटे को स्कूल से निकाल दिया गया है।
जैसे-तैसे घर का खर्च चल रहा है। पत्नी रूई की बातियां बनाकर दुकानों पर बेचती है, उससे घर के छोटे मोटे खर्च ही निकल पाते हैं। प्राइवेट स्कूल की भारी भरकम फीस जमा कहां से करेंगे इसलिए पिता किडनी बेचना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने चिट्ठी लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। हालांकि उनकी बेबसी को देखकर समाज सेवी ग्रुप ने मदद के लिए हाथ उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *