
कटरा विधायक को वाट्सअप काल करके जान से मारने की धमकी मुकदमा दर्ज कर एक गिरफ्तार
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद की कटरा विधानसभा से विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस को एक व्यक्ति द्वारा वाट्सअप काल करके जान से मारने की धमकी दी गई जिस पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
उपरोक्त विषय में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन ने बताया कि दिनांक 24 अगस्त को विधायक वीर विक्रम सिंह के वाट्सअप पर काल करके एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ गाली गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी तहरीर उनके प्रतिनिधि जगवीर सिंह द्वारा थाना जैतीपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिस पर आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया कि विधायक की सुरक्षा बड़ा दी गई है ।

