Tuesday, December 16

वन विभाग की लापरवाही, कुत्तों के हमले में घायल हिरन दो घंटे  तड़पता पड़ा रहा,

वन विभाग की लापरवाही, कुत्तों के हमले से घायल हिरन दो घंटे  तड़पता पड़ा रहा, वन विभाग ने एक चौकीदार भेजकर कर ली इतिश्री

बदायूं / जनपद का वन विभाग अपने कर्तव्यों और ड्यूटी के प्रति कितना लापरवाह है इसकी एक मिसाल जनपद के उसावां विकास खंड के ग्राम दारानगर बछेली में उस समय देखने को मिली जब खेत से निकल कर एक हिरण बाहर आया जिसे कुत्तों के झुंड ने घेर कर नोच खसोट करके घायल कर दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी।वहीं दो घंटे तक घायल अवस्था में हिरण तड़पता रहा फिर भी कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नही आया तो दोबारा सूचना देने पर एक चौकीदार को भेज कर विभाग के अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों का पालन कर दिया । वहीं थाना पुलिस और वन विभाग के चौकीदार ने गंभीर मरणसन्न अवस्था में ले जाकर हिरण को बेटनरी अस्पताल में भर्ती कराया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के विकास खंड उसावां क्षेत्र के ग्राम दारानगर बछेली में दोपहर करीब 2बजे के आसपास खेत से निकलते एक हिरण पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। वहीं रहागीर अवनीश कुमार और निमेश ने काफी बचाने का प्रयास किया लेकिन जब तक हिरण गंभीर रूप से घायल हो चुका था।वहीं अवनीश ने 112 नंबर पर काल करके पुलिस को सूचना दी तत्काल मौके पर पहुंचे थाना उसावां के दरोगा प्रताप सिंह ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन दो घंटे तक हिरण तड़पता रहा दो घंटे बाद वन विभाग द्वारा अपने विभाग के चौकीदार भम्रपाल को मौके पर भेजा जिसने हिरण को मरणासन्न अवस्था में उसावां के बैटनरी अस्पताल में लाया ।

लोगो का कहना है की वन की लापरवाही के चलाते आज एक हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर यदि समय पर वन विभाग की टीम पहुंच जाती तो हिरण को बचाने में आसानी होती यदि हिरण को कुछ हो जाता है तो उसका जिम्मेदार वन विभाग होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *