Monday, December 15

शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन आश्रम पहुंचे देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,समाधि पर किया नमन

शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन आश्रम पहुंचे देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,समाधि पर किया नमन

मुजीब खान

शाहजहांपुर / पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 11 बजे देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरदोई बाईपास के पास मौजूद रामचंद्र मिशन आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले संस्थापक रामचंद्र बाबू जी की समाधि पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया इस दौरान उनके साथ प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधायक सलोना कुशवाह महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता मौजूद रहे कार्यक्रम के बाद महानगर स्थित रामचंद्र बाबू जी के आवास पर भी पूर्व राष्ट्रपति पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की इसके साथ वित्त मंत्री के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए सूक्ष्म जलपान ग्रहण किया ।

   पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरदोई बाईपास स्थित रामचंद्र मिशन आश्रम पहुंचे उन्होंने मिशन के संस्थापक रामचंद्र बाबू जी की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन कर 2 मिनट का मौन रखा। पूर्व राष्ट्रपति संस्थापक श्रीरामचंद्र जी महाराज के आवास पर भी पहुंचे। उन्होंने बाबू जी के जीवन के बारे में लोगों से बात की। उन्होंने लोगों से पूछा कि बाबूजी से किसने मुलाकात की थी। उन्होंने बापूजी से मिलने वाले लोगों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि श्री रामचंद्र मिशन बाबूजी से अकसर मुलाकात होती थी।

राष्ट्रपति ने कहा कि बाबूजी रुपये का इस्तेमाल बहुत सोचकर करते थे। उन्होंने अभ्यासियों से कहा कि यह स्थान तीर्थस्थल समान है। उन्होंने अभ्यासियों के सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर के लोगो के लिए बाबूजी की महिमा बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अभ्यासियों से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की। पूर्व राष्ट्रपति जी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना साथ रहे। पूर्व राष्ट्रपति आश्रम में रुकने के बाद शहर के मोहल्ला दीवान जोगराज स्थित बाबूजी हाउस पहुंचे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार एवं श्री रामचंद्र मिशन आश्रम के जोनल इंचार्ज दीपक त्यागी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *