
दो दिन से लगातार हो रही बारिश से गिरा मकान जिसकी दीवार से दबकर 9 लोग हुए घायल
बदायू / जनपद में लगातार दो दिन से हो रही बरसात के कारण जीवन अस्त व्यस्त होने के साथ जनपद के थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम नगरिया अभय में एक मकान ढह गया जिसमे दबकर एक ही परिवार के 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है ।
आज शाम करीब 5 बजे ग्राम नगरिया अभय में बरसात के कारण भूरे सिंह यादव के मकान की दीवार गिर गई , दीवार के ऊपर सीमेंट की चादरें रखी थी , गांव वालों के अनुसार परिवार के लोग एक साथ सीमेंट की चादरों के नीचे बैठे हुए थे कि अचानक चादरों सहित दीवार गिर गई , दीवार गिरते ही लोगों में चींख पुकार मच गई दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए दीवार के मलवे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर उसावा सीएचसी भेजा जहा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया घटना में मदन पाल 30 सुभाष 26 भूपेंद्र 18 गुड्डो देवी 52 पूजा 16 अल्पना 24 एल्विश 2 पारस 4 तनुष्का 6 हुए हैं । कुछ घायल सीधे जिला अस्पताल चले गए ।
घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे नायब तहसीलदार आनंद भूषण ने बताया की घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ उनके द्वारा अस्पताल में घायलों का हाल चाल भी जाना गया है घटना की रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है उन्होंने बताया की मुआवजे के लिए भी शासन को लिखा गया है ।

