
सहयोग संस्था द्वारा विनोबा आश्रम स्थित वृद्धजन आवास में लगाया गया विशाल निशुल्क मेडिकल कैंप
थायराइड, बीपी व ब्लड शुगर की जांच की गई, लोगों को निशुल्क दवाइयां भी की गई वितरित
शाहजहांपुर।मुजीब खान
सहयोग संस्था द्वारा रविवार को विनोबा भावे आश्रम बनतारा स्थित वृद्धजन आवास में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। कैंप का उद्घाटन अध्यक्ष जिला पंचायत ममता यादव ने फीता काट कर किया। संस्था की अध्यक्षा नेहा यादव सक्सेना व मेडिकल कैंप प्रभारी रजनी गुप्ता के साथ संस्था की महिला पदाधिकारियों ने उनको माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने के एक पेड़ मां के नाम रोपित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विनोबा सेवा आश्रम के सर संचालक वरिष्ठ समाजसेवी रमेश भईया को संस्था के सभी पदाधिकारियों के द्वारा माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान विनोवा सेवा आश्रम के सर संचालक वरिष्ठ समाजसेवी रमेश भईया ने बताया कि आज संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में 40 साल हो गए आज ही के दिन लगभग 3 बच्चो से शिक्षा की सुरूरात की गई थी। सहयोग संस्था का मैं तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने आज इस अहम दिन को वर्द्धो की सेवा के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर हमारे संस्थान को गौरवान्वित किया है आए सभी सदस्यों को धन्यवाद करता हूं। 
संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान व शाहनवाज़ खां एडवोकेट ने बताया कि कैंप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भावलखेड़ा व 14 निजी अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा लगभग 100 बुजुर्गों का फुल बॉडी चैकअप किया गया। जिसमें थायराइड, बीपी व ब्लड शुगर की भी जांच कर दवाइयां भी दी गई। साथ ही सहयोग संस्था के कोषाध्यक्ष प्रगतिशील कृषक महेंद्र दुबे के भाई मेजर लक्ष्मण प्रसाद के द्वारा सभी वृद्धजनो को मच्छरदानी भेंट की।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा नेहा यादव सक्सेना ने बताया कि वृद्धाश्रम में अपने परिवारों से उपेक्षित रह रहे वृद्धजनों को भविष्य में भी संस्था की ओर से मेडिकल कैंप, पौष्टिक आहार, दवाइयां फल आदि की सेवा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि समाज के बुजुर्ग की सेवा करनी चाहिए। बुर्जुग समाज का आइना है। उनके बताए मार्ग पर ही चल कर सफलता पाना आसान है।
इस अवसर पर मेडिकल कैंप प्रभारी संस्था के महासचिव अनूप कुमार ने बताया कि कैंप में जनपद शाहजहांपुर के सभी अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया है यह स्वाथ्य कैंप की बहुत ही जरूरत थी। उन्होंने बताया कि ऑर्थोपेडिक्स, टीवी स्पेशलिस्ट और लिवर रोग, ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, किडनी स्टोन, प्रोस्टेट और यूरिन इन्फेक्शन के मरीजों को डॉक्टरों की टीम द्वारा मुफ्त ओपीडी दी गई। मेडिकल कैंप में चिकित्सा परीक्षक के रूप में डॉ.रजनीश कुमार (एमबीबीएस, फिजिशियन, डॉ.अमिता गौतम (एमबीबीएस, प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ० वाई०के०मालिक (होम्योपैथी, फिजिशियन), डॉ० अर्चित चौधरी (डेंटल सर्जन), डॉ० मोना गुप्ता (आई, स्पेशलिस्ट), डॉ० जितेंद्र कुमार (आयुर्वेदिक, पाइल्स स्पेशलिस्ट), डॉ० शुभम जैन (टी०वी० एंव चेस्ट स्पेशलिस्ट), डॉ०एम०पी० सिंह (ऑर्थो स्पेशलिस्ट), डॉ० योगेंद्र सक्सेना (होम्योपैथी, फिजिशियन), संजय पाठक (नाक, कान, गला विशेषज्ञ), डॉ० पूजा (डेंटल सर्जन), डॉ० उज़मा अफज़ल (प्रसूति रोग विशेषज्ञ) डॉ० शैलेश द्विवेदी, फिजिशियन, आयुर्वेदिक) शामिल हैं। इसके अलावा, जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं और ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और ईसीजी की मुफ्त जांच की गई।
कैंप को सफल बनाने में संस्था के कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे, सह कोषाध्यक्ष शालू यादव, उपाध्यक्ष शिवम वर्मा, सरदार हरजीत सिंह, विधिक सलाहकार ऐडवोकेट शफीकुद्दीन अंसारी.सचिव निखिल महेंद्रू, उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी श्रीमती नुजहत अंजुम, राजविंदर सिंह राजा, श्रीमती स्तुति गुप्ता, विकास सक्सेना आदि का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर समस्त विनोबा सेवा आश्रम ट्रस्ट के सम्मानित पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

