Wednesday, December 17

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक नर्सिंग कालेज की छात्रा के साथ टायल लगा रहे ठेकेदार ने बाथरूम में की छेड़छाड़।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक नर्सिंग कालेज की छात्रा के साथ टायल लगा रहे ठेकेदार ने बाथरूम में की छेड़छाड़।

विरोध करने पर ताना तमंचा हाथ में काटकर छात्रा ने बचाई इज्जत पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शाहजहांपुर / महानगर की कोतवाली थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग कालेज में उस समय हड़कंप मच गया जब नर्सिंग कालेज में टायल पत्थर लगाने वाले एक ठेकेदार ने अपने साथी के साथ बाथरूम गई कालेज की एक छात्रा को जबरन पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा नर्सिंग की छात्रा द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी ने उसके ऊपर तमंचा तान दिया फिर भी छात्रा ने साहस का परिचय देते हुए उसके हाथ में काटकर वहा से भागकर अपनी इज्जत बचाई छात्रा की चीख पुकार सुनकर अन्य छात्राओ को पकड़ लिया लेकिन उसका एक साथी मौका देखकर फरार हो गया फिलहाल पकड़े गए ठेकेदार को पुलिस के हवाले कर दिया छात्रा के अनुसार ठेकेदार के हाथ में काटने की पुष्टि हुई है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की तहसील जलालाबाद क्षेत्र की निवासी एक छात्रा महानगर की चौक कोतवाली क्षेत्र के नर्सिंग कालेज में दूसरे सेमिस्टर की छात्रा है जो आज कालेज टाइम के दौरान कालेज के बाथरूम गई थी इस समय कालेज में टायल पत्थर लगाने का काम चल रहा है जिसे ग्राम सैंजना निवासी सुरेश कुमार अपने साथी अनमोल के साथ ठेके पर कर रहा है अकेली छात्रा को देख सुरेश कुमार और उसके साथी अनमोल ने उसे बाथरूम में ही दबोच लिया और अश्लील हरकते करने लगा जिसका छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने तमंचा निकाल कर छात्रा पर तान दिया लेकिन छात्रा ने आरोपी के हाथ में काट लिया और उसके चंगुल से छूट कर शोर मचाती हुई दौड़ी साथी का शोर सुनकर अन्य छात्राए दौड़ कर आई और आरोपी को पकड़ लिए इस बीच मौका पाकर दूसरा साथी अनमोल फरार हो गया कालेज द्वारा सूचना देकर पुलिस को बुलाया और आरोपी को सौंप दिया पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी और दूसरे साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है ।

 वहीं एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोपी ठेकेदार को हिरासत में लेकर दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की छात्रा द्वारा बताया गया की आरोपी के हाथ में काटकर भागी उसकी पुष्टि आरोपी के हाथ में काटे गए निशान भी कर रहे है उन्होंने कहा की किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *