
वेब परिवारों के लिए बनाए गए माइक्रोप्लान पर अतिरिक्त दिवस में टीकाकरण करवाएंगी सीडीओ की विशेष टीमें
अर्बन क्षेत्र के टीकाकरण प्रतिरोध को गंभीरता से लेकर सीडीओ ने किया विशेष टीमों का गठन
शाहजहांपुर / महानगर में लगातार बड़ रहे टीकाकरण प्रतिरोधी ( वेब ) परिवारों से प्रतिरोध समाप्त करने को जनपद की मुख्य विकास अधिकारी डाक्टर अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए इस पर कार्य करते हुए एक माइक्रो प्लान बनाकर विशेष टीमों गठन करते हुए अतिरिक्त कार्य दिवस में विशेष अभियान के तहत प्रतिरोध समाप्त कराना आज से शुरू कर दिया है इस टीम स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नगर निगम की भी विशेष भूमिका है मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर इस कार्य का शुभारंभ आज माइक्रो प्लान की पहली तिथि 24 सितंबर यानी आज से हों गया है ।
विशेष अभियान स्वास्थ्य विभाग के दो दिन जिसमे बुधवार और शनिवार को छोड़ कर क्योंकि सप्ताह के इन दो दिनों विभागीय टीकाकरण होता है इसलिए इसे छोड़कर माइक्रो प्लान अन्य दिनो को शामिल किया गया है ।
इसी क्रम में आज महानगर के मोहल्ला बाबू जई में यूनिसेफ डीएमसी हुदा जेहरा उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी नोडल अधिकारी अर्बन मनोज मिश्रा एल डीएम तिवारी जी सूचना अधिकारी स्वास्थ्य विभाग वीरेंद्र शर्मा डी पी ओ आई सी डी एस अरविंद रस्तोगी सुपरवाइजर मेडिकल आफिसर डाक्टर आलोक डाक्टर ज्योति डाक्टर सौम्या रस्तोगी यूनसेफ के माता प्रसाद के साथ वार्ड मेंबर मोहम्मद शाहिद के साथ प्रतिरोधी परिवारों के घर घर जाकर स्थानीय लोगो के सहयोग से 16 बच्चो का टीकाकरण करके प्रतिरोध समाप्त किया गया इस दौरान टीम द्वारा बच्चो को खुश करने के लिए टाफी इत्यादि का वितरण भी किया गया । इसी क्रम नगर के मोहल्ला बिजलीपुरा में उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी नोडल अधिकारी अर्बन डाक्टर मनोज मिश्रा यूनिसेफ हुदा जेहरा सूचना अधिकारी हेल्थ वीरेंद्र शर्मा जल निगम सुपर वाइजर मेडिकल आफिसर की टीम द्वारा मदरसा टीचर व स्थानीय लोगो के सहयोग से 13 बच्चो का टीकाकरण करके प्रतिरोध समाप्त करने में सफलता प्राप्त की इसके अलावा अभी अन्य टीमें भी इस कार्य में अन्य वेब परिवारों के प्रतिरोध समाप्त करने के लिए लगी हुई जो आज शाम 6 बजे तक कार्य करेंगे ।
क्या है सी डी ओ का माइक्रो प्लान
जनपद की मुख्य विकास अधिकारी ने जबसे जनपद का चार्ज संभाला है वह जानता को उपलब्ध कराई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओ के प्रति काफी सजग रहती है उनका कहना है की जनपद में स्वास्थ्य सेवाओ की कमी के कारण किसी जनमानस को नुकसान न उठाना पड़े लगातार बैठको के बाद उनकी दृष्टि अर्बन क्षेत्र के बड़ी संख्या में मौजूद टीकाकरण प्रतिरोधी परवारो जिसे वेब फैमली भी कहा जाता है पर पड़ी बस उन्होंने इसे जड़ से समाप्त करने का बीड़ा उठाया और बना डाला एक मैक्रोप्लान जिसमे टीकाकरण कार्य दिवस को छोड़कर अन्य दिनो में विशेष टीमों को लगाकर प्रतिरोधी परिवार समाप्त करा कर टीकाकरण कराने की योजना बनाई जिस पर अमल करते हुए आज से कार्य शुरू हो गया सी डी ओ के आदेश पर अमल करते हुए टीमों ने पूरे जोश खरोश से काम शुरू कर दिया जिसमे सफलता मिलना भी शुरू हो गई है ।
भीषण गर्मी और धूप में पसीने से डूबी टीम करती रही काम
कोई भी कार्य आसान नहीं होता दूर से देखकर लगता है की हर कार्य आसानी से हो जाता है लेकिन जब उस कार्य को संपादित किया जाता हैं तो उसकी ताकत समझ में आती है प्रतिरोधी परिवारों की तलाश में सी डी ओ की टीम आज भीषण गर्मी और तेज धूप में नगर के मोहल्लों की गलियों में घूम रही थी और प्रतिरोधी परिवारों से बात करके उनकी मान मनौव्वल करके प्रतिरोध समाप्त कराने का प्रयास कर रही थी हालांकि टीम की मेहनत का परिणाम देखने को मिला टीम जिस प्रतिरोधी परिवार में गई वहा से प्रतिरोध समाप्त करवा कर ही हटी इसमें टीम के साथ मोहल्ले के रहने वाले संभ्रांत लोगो का भी काफी योगदान देखने को मिला उन्होंने भी इस मुहिम में टीम का जमकर साथ दिया।

