
कटरा के खूनी हाइवे ने फिर ली एक महिला की जान कंटेनर ने बाइक को रौंदा महिला की मौत बेटा घायल
शाहजहांपुर / जनपद के थाना कटरा क्षेत्र में पड़ने वाला नेशनल हाइवे 24 दिन प्रतिदिन खूनी हाइवे बनता जा रहा है। फार्म नंबर तीन के सामने का हाइवे अभी दो दिन पूर्व कटरा के एक सर्राफ के युवा पुत्र की इसी जगह पर अज्ञात वाहन से टकरा कर मौत हो गई थी।रात फिर इसी जगह पर बाइक से अपने बेटे के साथ शाहजहांपुर अपनी बेटी के घर जा रही एक महिला की भी एक कंटेनर से बाइक टकराने से मौत हो गई घटना में महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार बरेली जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्र की रेश्मा मंसूरी जो अपने बेटे सोनू मंसूरी के साथ शाहजहांपुर में रहने वाली अपनी बेटी के घर जा रही थीं तभी कटरा नेशनल हाइवे 24 पर फार्म नंबर तीन के पास मंगलवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने कंटेनर चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजने से पूर्व घायल बेटे को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है ।
फार्म नंबर तीन के सामने का हाइवे बना खूनी थाना कटरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर पड़ने वाला फार्म नबर तीन के सामने का स्थान दिन प्रतिदिन खूनी हाइवे बनता जा रहा है कटरा में जितनी भी मार्ग दुर्घटनाएं होती है उनमें से अधिकांश इसी फार्म नंबर तीन के सामने होती है और यह आज से नहीं वल्कि बरसो से होता आ रहा है हर महीने एक दो लोग इसी फार्म के सामने हाइवे पर दुर्घटना में या तो गंभीर रूप से घायल हो जाते है या फिर मौत के गाल में समा जाते है इसी सप्ताह इस फार्म के सामने यह महज दो दिन के अंतराल में दूसरी घटना है जिसमे एक युवक और दूसरी महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।

