
दबंगो को नही रहा पुलिस का खौफ थाने में चल रही थी पंचायत एक पक्ष दूसरे को बाहर बुलाकर चलाई गोली
शाहजहांपुर / अब दबंगो में पुलिस का बिलकुल खौफ नहीं रहा जिसकी एक जीती जागती मिसाल जनपद के थाना मद्नापुर में उस समय देखने को मिले दो पक्षों के रूपयो के लेनदेन के विवाद में दोनो पक्षों की पुलिस पंचायत कर रही थी तभी एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को थाने के गेट पर बुलाकर उस पर बंदूक से फायर झोंक दिया और फायर चलाकर दबंग वहा से फरार हो गया दबंग द्वारा चलाई गई गोली एक व्यापारी नेता को रगड़ते हुए निकल गई । दिनदहाड़े इस दुस्साहसिक घटना से जहां पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया वही जनता में पुलिस की छवि धूमिल होती दिखी ।
घटना में मामूली रूप से घायल व्यक्ति ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही वही सीओ सदर ने मौका मुआयना करने के बाद जांच के बाद कार्यवाही की बात कही जबकि किसी व्यक्ति के द्वारा दबंग के हाथ में खुलेआम बंदूक लहराते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया घटना के विषय में जानने के बाद पता चला की मदनापुर के रहने वाले सतेंद्र सिंह का थाना खुदागंज के ग्राम इस्माइल पुर निवासी कुछ लोगो से कंबाइन और रूपयो को लेकर कुछ विवाद चल रहा था जिसको लेकर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर पक्षों की पंचायत करना शुरू की लेकिन इस बीच पहले थाने के अंदर ही दोनो पक्ष आपस में भिड़ते देखे गए और बाद में बाहर आकर फायरिंग भी कर दी ।

