Tuesday, December 16

भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

डीआईयू टीम व सलखुआ पुलिस के सहयोग से 10 कार्टून में 1445 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो गिरफ्तार

सहरसा।गुप्त सूचना पर सहरसा जिले के डीआईयू टीम व सलखुआ पुलिस की संयुक्त छापेमारी में सलखुआ डीह टोला से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

रविवार की शाम सलखुआ थाना के सलखुआ डीह टोला में एक घर पर की गई छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में 1445 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। सोमवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने सलखुआ थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर बरामद कफ सिरप व गिरफ्तार कारोबारी के संबंध में जानकारी दी। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में पुलिस प्रशासन द्वारा लागातार प्रतिबंधित कफ सिरप व शराब कारोबारीयों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में डीआईयू टीम व सलखुआ पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में सलखुआ थाना के डीह टोला से 10 कार्टून में प्रतिबंधित 1445 बोतल 144.5 लीटर कफ सिरप बरामद कर दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सलखुआ थाना के सलखुआ डीह टोला निवासी मन्नु यादव के पुत्र सोनू कुमार एवं मन्नु यादव के रूप में की गई है। गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ सलखुआ थाना में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। वही एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस प्रशासन के शख्ती से पिछले साल की तुलना में देखे तो इस वर्ष अगस्त माह तक तीन गुना अधिक कोरेक्स बरामद कर चुके हैं। पिछले साल अगस्त माह तक 15 सौ लीटर कोरेक्स बरामद किया था, इस वर्ष अगस्त माह तक 45 सौ लीटर से अधिक कोरेक्स बरामद कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश के आलोक में पुलिस प्रशासन द्वारा लागातार शराब व प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद करने व कारोबारियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।इस मौके पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *