Sunday, December 14

Author: Rakesh

सहरसा (बिहार)।सिमरी बख्तियारपुर की जनता ने बढ़-चढ़कर डाला वोट, 65.72 प्रतिशत हुआ मतदान।

चुनाव, बिहार, सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर की जनता ने बढ़-चढ़कर डाला वोट, 65.72 प्रतिशत हुआ मतदान। लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं ने दिखाया जबरदस्त उत्साह, ईवीएम में आई मामूली तकनीकी खराबी। राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)  बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत गुरुवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, क्षेत्र में 65.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान सबसे खास बात महिलाओं की सक्रियता रही, जिन्होंने सुबह-सुबह ही कतारें लगाकर पुरुषों को पीछे छोड़ दिया। सुबह ठीक सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गईं। नगर परिषद क्षेत्र से लेकर दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। लोकतंत्र की शक्ति बनी...

सहरसा (बिहार)।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू

चुनाव, बिहार, सहरसा
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)  सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड में पहले चरण से ही सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं। ठंड भरी सुबह के बावजूद महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में उत्साह देखते ही बन रहा था। मतदान केंद्रों पर पहुंचते ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर उत्साहित दिखे। मध्य विद्यालय सलखुआ स्थित मतदान केंद्र संख्या 367 पर कुल 1100 में से सुबह 9:35 बजे तक 249 मतदाताओं (महिला-पुरुष) ने वोट डाला। वहीं उर्दू मध्य विद्यालय सलखुआ के बूथ संख्या 362 पर कुल 806 मतदाताओं में से 9:18 बजे तक 218 मतदाता मतदान कर चुके थे। दोनों केंद्रों पर सुबह से ही प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही। सुरक्षाबलों की निगरानी में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है। अधिकार...

सहरसा (बिहार)।प्रथम चरण का मतदान कल: सिमरी बख्तियारपुर तैयार नदी पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंचे मतदान दल

चुनाव, बिहार, सहरसा
प्रथम चरण का मतदान कल: सिमरी बख्तियारपुर तैयार नदी पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंचे मतदान दल राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)  बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत गुरुवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार क्षेत्र के 3 लाख 36 हजार 625 मतदाता 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए 410 मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। नदी पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंचे दल, तटबंध के अंदर भेजे गए कर्मी प्रथम चरण के मतदान से ठीक पहले बुधवार को प्रशासनिक तैयारियां चरम पर नजर आईं। सलखुआ प्रखंड के चानन शिशवा घाट से नाव के जरिए मतदान कर्मियों, पीसीसी पार्टी के सदस्य...

सहरसा (बिहार)।दियारा में निकली मतदाता जागरूकता रैली

चुनाव, बिहार, सहरसा
दियारा में निकली मतदाता जागरूकता रैली शिक्षकों–छात्रों ने कहा: पहले मतदान, तब जलपान राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)  सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दियारा में बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार के निर्देश पर संकुल समन्वयक सह प्रखंड अध्यक्ष, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक–शिक्षिका, छात्र–छात्राएं और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। नारे लगाकर लोगों को किया जागरूक...... रैली में प्रतिभागियों ने आवाज बुलंद करते हुए ककह पहले मतदान, तब जलपान,एक वोट से होती है जीत–हार, कभी न करें अपना वोट बेकार। रैली गांव-गांव घूमी और लोगों को अपने मत का महत्व समझाया गया। बुजुर्गों, महिलाओं और...

सहरसा (बिहार) ।1566 पोलिंग बूथों पर 12 लाख 96 हजार 74 वोटर करेंगे 45 प्रत्याशी का भाग्य का फैसला

चुनाव, बिहार, सहरसा
1566 पोलिंग बूथों पर 12 लाख 96 हजार 74 वोटर करेंगे 45 प्रत्याशी का भाग्य का फैसला राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)  सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। सहरसा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया। समाहरणलाय के सभा कक्ष में डीएम एसपी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सहरसा जिले के चार विधानसभा सीटों के लिए 6 नवंबर गुरुवार की सुबह 7:00 से शाम 6:00 तक मतदान किया जाएगा। 76 सिमरी बख्तियारपुर एव 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र में एक घंटे पहले यानि 5 बजे तक ही मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर शुक्रवार को होगी। सहरसा जिले में चारों विधानसभा सीटों के लिए कुल 12 लाख 96 हजार 74 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरुष की संख्या 6 लाख 79 हजार 117, महिला वोटर संख्या 6 लाख 16 हजार 875 और ट्रांसजे...

सहरसा (बिहार) ।उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ, घाटों पर गूंजे छठी मैया के जयकारे

बिहार, सहरसा
उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ, घाटों पर गूंजे छठी मैया के जयकारे व्रतियों ने किया सूर्य उपासना का समापन, भक्ति और आस्था से सराबोर रहा माहौल राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)  बिहार की राजधानी पटना समेत विभिन्न जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के माहौल में संपन्न हो गया। भोर की पहली किरण के साथ ही गंगा घाटों से लेकर तालाबों और पोखरों तक छठ गीतों और छठी मैया के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। बिहार के पटना, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पुर्णिया, कटिहार, दरभंगा, खगड़िया, बेगुसराय, सिवान समेत अन्य जिले के विभिन्न प्रखंड, अनुमंडल, नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम समेत ग्राम पंचायत क्षेत्र में सोमवार की शाम श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी ...

सहरसा (बिहार) ।तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला – बोले, “झूठ बोलकर बनाई सरकार”, नीतीश कुमार को बताया बीजेपी का ‘हाईजैक’ सीएम

चुनाव, बिहार, सहरसा
तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला – बोले, “झूठ बोलकर बनाई सरकार”, नीतीश कुमार को बताया बीजेपी का ‘हाईजैक’ सीएम 14 को महागठबंधन सरकार बनाएगी और 20 दिन के भीतर कानून बना कर जिस घर में सरकारी नोकरी नही है उस घर के एक सदस्य को नोकरी देगे जीविका सीएम दीदी को सरकारी कर्मी का दर्जा देगें, जीविका समूह जो कर्ज लिए है उनका कर्ज माफ करेगें राकेश कुमार यादव।सहरसा (बिहार)  बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के महंत मिठू दास उच्च विद्यालय सलखुआ में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी पर ‘झूठ बोलकर सरकार बनाने’ का आरोप लगाया, जबकि नीतीश कुमार को बीजेपी का ‘हाईजैक सीएम’ बताया। तेजस्वी यादव ने कहा, “मोदी जी जो कहते हैं, वो करते नहीं और जो करते है...

सहरसा (बिहार)।विवाहिता की मौत के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ।

चुनाव, बिहार, सहरसा
विवाहिता की मौत के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार । राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अंकित कुमार शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार किया।बुधवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार को सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत निवासी बिपत दास की पुत्री निशा कुमारी की हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि निशा को उसके पति ने मायके में ही फंदे से लटकाकर मार डाला और घटना के बाद फरार हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां उषा देवी के बयान पर पुलिस...

सहरसा (बिहार) ।आचार संहिता लागू होते ही सिमरी बख्तियारपुर में राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू।

बिहार, सहरसा
आचार संहिता लागू होते ही सिमरी बख्तियारपुर में राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू। राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)  सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए सोमवार शाम से ही नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगे राजनीतिक बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक राय के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया।उनके आदेश पर सर्किल ऑफिसर शुभम वर्मा के नेतृत्व में टीम ने नगर के मुख्य चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और सरकारी भवनों पर लगाए गए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रचार सामग्रियों को हटवाया.इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के ब्लॉक चौक, स्टेशन रोड, पुरानी बाजार, थाना रोड सहित कई स्थानों से बैनर-पोस्टर हटाए गए. प्रशासन...

सहरसा (बिहार) ।भटपुरा में ग्रामीणों की महापंचायत केस वापसी नहीं हुई तो पांच हजार लोग करेंगे थाने में आत्मसमर्पण

बिहार, सहरसा
भटपुरा में ग्रामीणों की महापंचायत केस वापसी नहीं हुई तो पांच हजार लोग करेंगे थाने में आत्मसमर्पण राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)  बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में कलावती देवी हत्याकांड को लेकर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने महापंचायत की। इस दौरान सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्यारोपी से मिली हुई है। उनका कहना है कि सड़क जाम के दबाव के बाद ही पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन उल्टे ग्रामीणों पर ही दो अलग-अलग केस दर्ज कर दिए। इनमें 51 नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोग शामिल हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने हत्यारोपी को ही आवेदक बनाकर उन पर मारपीट और लाखों की संपत्ति लूटने का झूठा केस कर दिया है।महापंचायत में निर्णय लिया गया कि अगर पुलिस दोनों मामले वापस नहीं लेती है तो भटपुरा गांव के करीब पांच हजार लोग सामूहिक रूप...