सहरसा (बिहार)।सिमरी बख्तियारपुर की जनता ने बढ़-चढ़कर डाला वोट, 65.72 प्रतिशत हुआ मतदान।
सिमरी बख्तियारपुर की जनता ने बढ़-चढ़कर डाला वोट, 65.72 प्रतिशत हुआ मतदान।
लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं ने दिखाया जबरदस्त उत्साह, ईवीएम में आई मामूली तकनीकी खराबी।
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत गुरुवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, क्षेत्र में 65.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान सबसे खास बात महिलाओं की सक्रियता रही, जिन्होंने सुबह-सुबह ही कतारें लगाकर पुरुषों को पीछे छोड़ दिया।
सुबह ठीक सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गईं। नगर परिषद क्षेत्र से लेकर दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा।
लोकतंत्र की शक्ति बनी...
