
परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान, दी गई यातायात नियमों की जानकारी
सहरसा।सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के साथ-साथ आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सहरसा जिला परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को जिले के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक थाना चौक, सलखुआ बाजार,माठा मोड़ समेत अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चार पहिया लग्जरी वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने समेत अन्य बाइक व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया।
इस दौरान कुछ वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल की गई। इस मौके पर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी जीशान अहमद, बीएमएस सिद्धान्त राज, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार दास वाहन चेकिंग व जागरूकता अभियान में शामिल थे।

