Sunday, December 14

एक शाम रक्तदाताओं के नाम समर्पित*

डी. एस. आर हॉस्पिटल के सौजन्य से सम्मान समारोह सम्पन्न

सैकड़ो रक्तदाताओं ने डॉ. मुदिता के लिए मौन धारण*

संभल। राहुल कुमार 

हसनपुर रोड स्थित सलमान पैलेस में डाॅ शाने रब एण्ड टीम व डीएसआर हाॅस्पिटल के सौजन्य से रक्तदाताओं के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जनपद सम्भल समेत अन्य कई जनपदों के रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। सौ से अधिक बार रक्तदान करने पर सम्भल यूथ फाउण्डेशन ब्लड ग्रुप के सदस्य रक्तदाता शहजाद को किंग ऑफ़ डोनर का खिताब दिया गया। कार्यक्रम में नगर की समाजसेवी हस्तियों ने भाग लिया।
‘‘एक शाम रक्तदाताओं के नाम’’ नामक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नगर के प्रसिद्ध हकीम एवं समाजसेवी हकीम जफर अहमद सादिक ने कहा कि रक्तदान वास्तव में महादान है। इस महादान में सभी को प्रतिभाग करना चाहिये। वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक डाॅ. यू.सी. सक्सैना ने कहा कि सम्भल जैसे जनपद में इतनी बड़ी संख्या में रक्तदाता मौजूद हैं, जो शहर की आन, बान, शान की मिसाल हैं। वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाज सेवी डाॅ. अरविन्द गुप्ता बोले कि जनपद के युवाओं में रक्तदान के प्रति बढ़ती जागरुकता मानवता की मिसाल है। उन्होने आगे कहा कि जनपद में लगातार बढ़ती जा रही रक्तदाताओं की संख्या निरन्तर सम्भल का गौरव बढ़ा रही है। दिल्ली से आये युवा समाजसेवी मौ. कासिम बोले कि रक्तदान आपसी भाईचारे को बढ़ाने का सर्वोत्तम माध्यम है। युवा समाज सेवी शाजिया खान ने कहा कि एक शाम रक्तदाताओं के नाम कार्यक्रम में रक्तदाताओं को सम्मानित होता देखकर गर्व की अनुभूति होती है। एडवोकेट राजू रस्तौगी बोले कि रक्तदान जहाॅ इंसान की जान बचाने का काम करता है तो वही समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द को भी बढ़ावा देता है। 83 बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता लक्की भाटिया ने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिये, रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई नुकसान मानव स्वास्थ्य को नहीं होता है। डाॅ. शहजाद अहमद ने रक्तदाताओं को इतनी बढ़ी संख्या में एक मंच पर एकत्र होने का श्रेय डाॅ. शाने रब और उनकी टीम को देते हुये कहा कि युवा पीड़ी में रक्तदान के प्रति जागरुकता पैदा करने का यह लाजवाब तरीका है। जिसके लिये डाॅ. शाने रब और उनकी टीम प्रशंसा क पात्र है। कार्यक्रम के बीच में कोलकता में एक महिला चिकित्सक की हत्या पर अफसोस जाहिर किया गया और दो मिनट को मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की गई। डाॅ. शाने रब ने उपस्थित मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सम्भल यूथ फाउण्डेशन ब्लड गु्रप, इंडियन ब्लड डोनर गु्रप, युवा शक्ति ब्लड डोनर ग्रुप व इमरजेंसी ब्लड डोनर गु्रप के लगभग 800 से अधिक रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया है और यह क्रम भविष्य में भी जारी रहेगा। जनपद के चारों रक्त समूहो के मुख्य संचालक आमिर सुहैल, मीर अकबर शान, नावेद शान, डाॅ. युनूस रजा, सौरव कुमार त्यागी व जीतपाल एड. आदि ने समारोह की व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर जनपद के पत्रकार बंधुओं और समारोह मे उपस्थित सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में श्रीमती करिश्मा, जेड. यू. इण्टर कालेज प्रधानाचार्य शाहिद हुसैन, समाजी सेविका नेहा मलय, तौसीफ मौहम्मद खान उर्फ मिक्की एड., जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरीफ आलम एड., डाॅ. नसीमुजफ्फर, एच. आई. सी. के पूर्व प्रधानाचार्य मकसूद अहमद, मो. शारिक़, संजय नरुला, रिया आर्य, अंकुर सक्सैना, हाजी युसुफ मुख्य रुप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में संजय नरुला, हरवंश एवं रियाज अहमद ने अपनी आवाज में किशोर कुमार के गीत सुनाकर रक्तदाताओं का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. यू0सी. सक्सैना ने की व मुख्य अतिथि डाॅ. अरविन्द गुप्ता एवं हकीम जफर संयुक्त रुप से रहे। संचालन मशकूर मंसूरी एवं किंग अली अशरफी ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *