
जिम्मेदार कौन : स्कूल खुला था मास्टर साहब थे नदारद बच्चे स्कूल की छत पर कर रहे थे स्टंट 
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक प्राथमिक विद्यालय का है जहां स्कूल को छोटे छोटे बच्चे स्कूल की छत पर जाकर स्टंट कर रहे कोई छत से लटक रहा है कोई छत पर कलाबाजी खा रहा है और उन्हें देखने या मना करने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है मालूम करने पर पता चला कि स्कूल तो खुल गया है लेकिन अभी मास्टर साहब नहीं आए है ।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह स्कूल जनपद के सिंधौली विकास खंड के ग्राम कीरतपुर का प्राथमिक विद्यालय है जहां अध्यापक स्कूल खुलने के बाद भी नहीं आ पाए है इस लिए खाली समय में बच्चे खेल रहे है बच्चो से पूछने पर पता चला कि मास्टर साहब अक्सर लेट आते है लेकिन इन सभी बातों को अलग हटाकर यदि यह सोचा जाए कि यह छोटे छोटे बच्चे स्कूल की छत पर इस तरीके से खेल खेल में स्टंट कर रहे है यदि इन बच्चो के साथ कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा जो शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए एक बड़ा सवाल है अच्छी खासी सेलरी पाने वाले अध्यापकों की लापरवाही की वजह से बच्चो के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है इसका जिम्मेदार कौन शिक्षक या फिर उन पर कार्यवाही न करने वाले अधिकारी।

