
फरीदपुर में गौरक्षकों की दबंगई फाड़ी पुलिस कर्मी की वर्दी और बिना वर्दी के आन दो मिनट में भूत बना देंगे
मुजीब खान
बरेली / लगता इस सरकार में पार्टी विधायक से लेकर कार्यकर्ता तक पुलिस को कुछ नहीं समझते अभी दो दिन पहले बरेली कैंट विधायक ने नगर मजिस्ट्रेट के सामने एक दरोगा को अपमानित किया था वह मामला अभी लोगो के दिमाग से उतरा नहीं था कि कल रात जनपद के फरीदपुर में सड़क दुर्घटना मामले में टोल प्लाजा पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को गौरक्षकों की टीम के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा दबंग गौरक्षकों द्वारा पहले तो सिपाही से हाथापाई करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी और फिर धमकी भी दी अबकी आना तो बिना वर्दी के आना दो मिनट में भूत बना देंगे जिसका किसी ने विडियो बना कर वायरल कर दिए मामले में पुलिस द्वारा गौरक्षकों पर नामजद एफ आई आर करके गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है बताया जाता है कि नामजद मुख्य अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज है जिनका क्राइम रिकॉर्ड निकाल कर मुकदमे में प्रयोग किया जा रहा है ।
बताया जा रहा है कि हाइवे पर गाड़ी ओवरटेक के दौरान हुई टक्कर के विवाद में आरोपित पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। मामले में हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव की ओर से आरोपित विनोद राठौर, सत्यम गौड, विकास सिंह व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई गई है। सभी फरार हैं।
फरीदपुर पुलिस के अनुसार, बरेली से फरीदपुर की ओर आ रही रोडवेज बस ने ओवरटेक करने के दौरान आयसर कैंटर ट्रक में साइड मार दी। साइड लगने से ट्रक की लाइट टूट गई। रोडवेज बस और ट्रक टोल प्लाजा पर रुके। तभी ट्रक चालक ने रोडवेज बस चालक को घेर लिया और मारपीट शुरू हो गई। रोडवेज बस के स्टाफ ने डायल 112 पर सूचना दे दी। डायल 112 की पीआरवी 171 मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी रोडवेज बस चालक और ट्रक चालक के बीच बातचीत करा रहे थे। इसी बीच कथित गौ रक्षकों की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रोडवेज बस चालक ने 15 सौ रुपये ट्रक चालक को देने की बात कही। दोनों के बीच मामला निपटने लगा। तभी आरोपित विनोद राठौर आ धमका और पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी।
आरोपी ने पुलिसकर्मी को पीटा भी
विरोध पर आरोपित ने साथियों संग पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। वर्दी फाड़ दी और धमकाते हुए कहा कि अगली बार बिना वर्दी के आना, सारा भूत उतार देंगे। इसी बीच किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। तब पुलिस हरकत में आई। पीआरवी 171 पर ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव के शिकायती पत्र पवर रविवार शाम विनोद राठौर, सत्यम गौड़, विकास सिंह के अलावा दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई। फरीदपुर इंस्पेक्टर क्राइम संतोष कुमार ने बताया कि प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपित विनोद का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। आरोपित खुद को गोरक्षक भी बताते हैं।

