Tuesday, December 16

जन्माष्टमी मेला का होगा आयोजन तैयारी पूरी

जन्माष्टमी मेला का होगा आयोजन तैयारी पूरी

सहरसा (बिहार)  ब्यूरो राकेश कुमार यादव

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला की तैयारी पूरी।

सोमवार को रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के मुख्य बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। मुर्तिकार के द्वारा श्री कृष्ण समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा को आकर्षण रूप दिया गया है। वही मेला व भव्य पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रात के 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सोमवार को सुबह से ही आसपास समेत दुर दराज के महिला पुरुष भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। दिन भर मेला परिसर में लोगों की भीड़ से चहल पहल का माहौल बना रहा। वही दुसरी तरफ सलखुआ प्रखंड के बहुअरवा एवं चिड़ैया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला को लेकर ग्रामीणों में भक्तिमय व उत्साह का माहौल बना रहा। पूजा स्थलों पर मूर्तिकारों द्वारा श्रीकृष्ण, राधा, रुक्मणी, सरस्वती, लक्ष्मी, महादेव, पार्वती, गणेश, बलराम, नंदजी, बजरंगबली सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को आकर्षक एवं जीवंत रूप दे दिया गया है। इस अवसर पर विभिन्न पूजा स्थलों के निकट मेला के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी सूचना मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *