Wednesday, December 17

15 लाख के लागत से अंचल कचहरी का जीर्णोद्धार कार्य का विधायक ने किया उद्घाटन

15 लाख के लागत से अंचल कचहरी का जीर्णोद्धार कार्य का विधायक ने किया उद्घाटन 

सहरसा (बिहार)ब्यूरो राकेश कुमार यादव

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर राजद विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने सोमवार नगर परिषद क्षेत्र स्थित पुरानी अंचल कचहरी का लगभग 15 लाख के लागत से जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। डेंगराही पुल से लेकर डिग्री कॉलेज आदि विकासात्मक कार्य किये जा रहे है।

इतना ही नहीं दर्जनों सड़कों का निर्माण विधानसभा क्षेत्र मे किया जा रहा है। इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर सीओ शुभम वर्मा, नप सभापति प्रतिनिधि मो. हस्सान आलम, प्रसून सिंह, अबू ओसामा, अरविंद कुशवाहा, खुशीलाल भगत, मुकेश यादव, रतिलाल यादव, भोगी सहनी,फूलो यादव, सुभाष यादव, राजकुमार चौधरी, लक्ष्मी शर्मा, अशोक शर्मा, मंटून मुखिया, नंदन सिंह, मुरारी सिंह, मिथिलेश सिंह, वसी अहमद, बेचन राम सहित अन्य मौजूद थे‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *