
पीलीभीत / उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उधोग संजय सिंह गंगवार ने आज विभागीय अधिकारियो संग एक समीक्षा बैठक की जिसमे सभी किसानो को समय से गन्ना कैलेंडर उपलब्ध कराने की बात करते हुए बताया की इसके अलावा किए गए सट्टा प्रदर्शन कार्य में जो किसान रह गए है उनके लिए एक दस दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमे गन्ना किसानों को सट्टा संशोधन का अंतिम अवसर प्रदान किया जाएगा।
बैठक में गन्ना मंत्री ने निर्देशित किया कि समय से सभी कृषकों को प्राथमिक कैलेण्डर का वितरण सुनिश्चित करें। इस कार्य में राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक एवं चीनी मिल कर्मचारी 1 सितम्बर से 10 सितम्बर 2024 तक प्रत्येक गाँव मे प्राथमिक कैलेण्डर का वितरण करेंगे। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अपने परिषद क्षेत्र में समय से कैलेण्डर वितरण सुनिश्चित करायेंगे। सभी गन्ना किसानों से अनुरोध है कि अपना प्री-कैलेण्डर प्राप्त कर अच्छे से सट्टा-विवरण का अवलोकन कर लें। दस दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा-प्रदर्शन मेला में सट्टा संशोधन का आखिरी अवसर मिलेगा। प्राथमिक-कैलेण्डर में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर मेले में आवेदन कर आपत्ति का निराकरण कराया जा सकेगा। जनपद की चार गन्ना समितियों में दो लाख से अधिक गन्ना आपूर्तिकर्ता किसान हैं जिनको प्राथमिक कैलेण्डर का वितरण किया जाना है। प्राथमिक कैलेण्डर एक महत्वपूर्ण अभिलेख है, जिसके माध्यम से कृषकों को यह ज्ञात हित है कि उनके सट्टे में कितनी पर्चियां लगी हैं।

