
जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओ में हुए व्यापक सुधार : खन्ना
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने किया मेडिकल कालेज में 38 बेड मेल मेडिसिन वार्ड का लोकार्पण
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद के पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में आज उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने 38 बेड के मेल मेडिसिन वार्ड का लोकार्पण कर करके जनता की सेवार्थ शुरू कराया इस वार्ड के लोकार्पण के बाद जनपद का मेडिकल कालेज सयुक्त जिला अस्पताल अब 470 बेड का हो गया है इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा की सरकार की मंशा है की लोगो अधिक से अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराई जाए जिसके लिए स्वास्थ्य सेवाओ को लगातार हाई टेक किया जा रहा है 
वित्तमंत्री ने कहा की आज 38 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मेल मेडिसिन वार्ड के लोकार्पण के बाद मेडिकल कालेज सयुक्त जिला चिकत्सालय 470 बेड का अस्पताल बन चुका है सरकार का प्रयास है की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिसके लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओ को लगातार हाइटेक किया जा रहा है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है इसके साथ जनपद शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज के प्राचार्य और अन्य स्टाफ भी मरीजों की सेवा के लिए प्रयत्नशील है । इस दौरान वित्तमंत्री ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के विषय विस्तारपूर्वक बात की इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा की जनता को उचित स्वास्थ्य सेवाए देना हमारी प्राथमिकता है यदि इसमें कोई कमी आती है तो उसके विषय में तुरंत अवगत कराए उन्होंने कहा की जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि जनता की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत स्वास्थ्य सेवा है इस लिए इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए । आज हमारी सरकार दिन रात स्वास्थ्य सेवाओ को हाईटेक करने के प्रयास में लगी है इसमें कई बड़े सुधार किए गए है जनता को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाए देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमे आयुष्मान योजना जननी सुरक्षा योजना महवपूर्ण योजनाएं है जिनका संचालन तेजी के साथ किया जा रहा है और जनता द्वारा इसका लाभ भी उठाया जा रहा है ।
इस दौरान वित्तमत्री के साथ जनपद की मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह मेडिकल कालेज के प्राचार्य राजेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नेपाल सिंह डाक्टर एम पी गंगवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
तैयार हो रहा है 30 बेड का अत्याधुनिक सेवाओ का अस्पताल
नया जिला अस्पताल बनवाने के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा की अभी जिला अस्पताल बनाने का कोई प्रोसीजर नही है हां पुवायां रोड पर पैना रकबा में 30 बेड के एक अत्याधुनिक अस्पताल का शिलान्यास किया गया था जो किन्ही कारण वश नहीं शुरू हो पाया था लेकिन अब शासन द्वारा उसके निर्माण के लिए 100 करोड़ का बजट मंजूर कर दिया गया हैं जो निर्माणाधीन है जिसकी मानीटरिंग स्वय उनके द्वारा की जा रही है ।

