Monday, December 15

सेंट बिलाल स्कूल के बच्चे दुकानों पर जाकर दिए कागज से बने लिफाफे , बोले प्लास्टिक हटाओ कागज अपनाओ 

सेंट बिलाल स्कूल के बच्चे दुकानों पर जाकर दिए कागज से बने लिफाफे , बोले प्लास्टिक हटाओ कागज अपनाओ

मुजीब खान

शाहजहांपुर / प्लास्टिक हमारे जीवन के लिए कितनी घातक है जिसको रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है सरकार की इसी मुहिम का हिस्सा बने सेंट बिलाल पब्लिक स्कूल के बच्चो ने अपने हाथो से बनाए गए कागज के लिफाफो को स्कूल के अध्यापकों के साथ दुकानों पर जाकर वितरण किया और प्लास्टिक न प्रयोग करने की बात कही ।

आज शनिवार को कक्षा 1से कक्षा 8 तक के बच्चों ने अपने हस्तकला का प्रदर्शन करते हुए कागज से लिफाफे को बनाकर दुकानों पर वितरित किये और लोगों से प्लास्टिक की थैलियां का प्रयोग न करने का अनुरोध करते हुए कागज की थैलियां का महत्व बताते हुए कहा की कागज से बने लिफाफ पानी में आसानी से गल जाते है । इससे किसी को कोई हानि नहीं होती प्लास्टिक की थैलियों में आने वाला पदार्थ हानिकारक सिद्ध होता है साथ ही साथ सबसे बड़ा जो कारण है वह जानवर उसको खा लेते हैं जिससे उनकी जान तक चली जाती है इसलिए हमको प्लास्टिक की थैलियां प्रयोग नहीं करना चाहिए सभी लोगों ने इस कर की बच्चों की खूब प्रशंसा की कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या उजमा खान ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सईद उर रहमान, मोहम्मद नईम खान ,शगूफी खान ,आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *