
ईद मिलादुन्नबी पर निकले जुलूस ए मोहम्मदी में सरकार की आमद मरहवा के नारों से गूंजा शहर का चप्पा चप्पा
जुलूस समापन के बाद हुई मुल्क में अमन ओ आमान की दुआ सहयोग के लिए अधिकारियो की किया सम्मानित
मुजीब खान
- शाहजहांपुर / हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारह रवीउल अव्वल के यानी ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर निकलने वाले विशाल जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन तहरीके दावते इस्लामी हिंद द्वारा किया गया सुबह सात बजे स्टेशन वाली नूरी मस्जिद से शहर इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने जुलूस को झंडी दिखाकर रवाना किया जो दोपहर एक बजे चौकी अंजान के कटहलों वाली माजिद के ग्राउंड में मुल्क में अमन ओ आमान और भाई चारे की दुआ के साथ संपन्न हुआ इस दौरान मंच से जुसूल की आयोजक तहरीके दावते इस्लामी हिंद द्वारा जुलूस में सहयोग के लिए जनपद के अधिकारियो की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

महानगर में बारह रबीउल अव्वल के मुबारक मौके पर तीन जुलूसों का आयोजन किया जाता जिसमे सबसे पहले दावते इस्लामी की ओर से विशाल जुलूस निकाला जाता है दूसरा ककरा कलां से और तीसरा शाम के समय मोहल्ला बाला तिराही से संपन्न होता है । सुबह नूरी मस्जिद से निकलने वाले जुलूस को बड़ा जुलूस कहा जाता है जो जो सुबह सात बजे स्टेशन वाली नूरी मस्जिद से शुरू होकर स्टेशन होता हुआ जलाल नगर से रामनगर होता हुआ पुवायां रोड से अशफाक नगर चौराहे से रोडवेज दुर्गा होटल
नगर निगम लाल इमली चौराहा तारीन टिकली झंडा कलां से घंटाघर होता हुआ चौकी अंजान के कटहलों वाली माजिद के ग्राउंड में दुआ के साथ संपन्न हुआ ।
ग्राउंड में हुए आयोजन में बाहर से आए उलेमाओं ने तकरीर के दौरान कहा की आज हमारे दिन ए इस्लाम के सरावरा आखिरी नबी की पैदाइश दिन है इस लिए आज का दिन सबसे बड़ा है इस ईद के आगे दुनिया की सारी ईद फीकी है इस लिए आज से हम कुछ बाते जो सरकार ए दो आलम ने फरमाई थी उन पर अमल करने की शुरुआत कर दे इंशा अल्लाह आपकी जिंदगी बदल जायेगी सारी खुशियां आपके दामन में खुद आ कर गिर जाएंगी ।
इस दौरान तहरीके दावत ए इस्लामी हिंद के अनीस अत्तारी ने कहा की आज से हम सब वायदा करते है की झूठ नही बोलेंगे किसी की पीठ पीछे बुराई नही करेंगे अपने पड़ोसियों का ध्यान रखेंगे चाहे वह किसी मजहब के क्योंकि सरकार ने फरमाया है की पड़ोसी ही सबसे बड़ा रिश्तेदार होता है उसको तकलीफ में कभी नहीं छोड़ना चाहिए उसकी मदद करनी चाहिए और सबसे बड़ी बात मुल्क की मोहब्बत को दिलों में कायम रखे और मुल्क के कानून को हमेशा माने । इस दौरान की गई दुआ में मुल्क में अमन ओ अमान के साथ भाई चारा कायम रखने की दुआ के साथ मुस्लिम भाइयों को नेक रस्ते पर चलने की दुआ की गई ।
कार्यक्रम के समापन के दौरान तहरीक ए दावत इस्लामी हिंद द्वारा जुलूस के दौरान सहयोग देने के लिए जनपद अपर जिला अधिकारी एसपी सिटी नगर मिजिस्ट्रेट उप जिला अधिकारी सदर जिला कृषि रक्षा अधिकारी थाना प्रभारी सदर प्रभारी एल आई यू सहित अन्य अधिकारियों को दावते इस्लामी हिंद का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । सभी अधिकारियों ने अपने संबोधन में मंच से जुलूस के शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न होने की सराहना करते हुए सभी मुस्लिम भाइयों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी ।
जुलूस की इंतजामिया कमेटी में मुख्य रूप से तनवीर खाँ, शाहिद अनवर कुरैशी, अशफाक उल्ला खाँ, राहत अली खाँ, सैय्यद कासिम रजा, गुलाम गौस खाँ, अब्दुल कादिर खाँ, हाजी वसीम खाँ, तारिक सिद्दीकी, एम एच खान, फारूक अली खाँ, दानिश अली खाँ, नवेद खाँ, हाफिज जीशान, सैय्यद असलम, इरशाद एडवोकेट, मोहम्मद इमरान खाँ, मोहम्मद सुहैल, मोहम्मद नदीम, फरहत अत्तारी, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद सलमान, रफ्फन खाँ, आमिर, फूल, शानू, आदि का विशेष योगदान रहा ।

