
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत।
बदायूं / जनपद के थाना उसावां क्षेत्र के एक गांव के खेत में आज सुबह बेहोशी की हालत में पड़े मिले युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई बताया जाता है युवक आज अपनी प्रेमिका से मिलने गया लेकिन इसी दौरान उसका पति आ गया और दोनो को रंगे हाथ आपत्ति जनक हालत में पकड़ लिया जिससे महिला के पति ने प्रेमी युवक की जमकर पिटाई लगाई। प्रत्यशदर्शियो के अनुसार लोगो ने बीच बचाव करवा कर उसको छुड़वा दिया और वह वहा से चला गया था। वहीं बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत होना संदिग्ध है जिसके विषय में पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पाएगी की इसकी मौत कैसे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसावां थाना क्षेत्र ग्राम बामनपुरा निवासी नेम सिंह 26 वर्ष का अपने गांव के पास की ही निवासी एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे वह उसके पति की गैर मौजूदगी में अक्सर मिलने जाता था। रविवार की सुबह भी जब मृतक की प्रेमिका का पति घर से बाहर था तो वह उससे मिलने पहुंच गया लेकिन अचानक पति के आ जाने से पति ने दोनो को आपत्ति जनक हालत में पकड़ लिए जिस पर महिला के पति ने नेम सिंगल जमकर पिटाई कर दी।लोगो के बीच बचाव कराके से उसे छुड़ा दिया और वह वहा से चला गया। कुछ देर बाद गांव के ही मनोज मिश्रा के खेत में नेम सिंह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला जिसकी सूचना लोगो ने पुलिस को दी पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भेजा जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में नेम सिंह ने दम तोड़ दिया। उधर मौत की खबर सुनते ही नेम सिंह परिवार में कोहराम मच गया।वहीं उसावा थाना थानाध्यक्ष वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कार्यवाही की जाएगी ।

