Monday, December 15

तीर्थ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही बस सांड से टकराकर पलटी हादसे में 18 श्रद्धालु घायल

तीर्थ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही बस सांड से टकराकर पलटी हादसे में 18 श्रद्धालु घायल

मुजीब खान

शाहजहांपुर / तीर्थ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही एक बस के सामने सांड आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे तीर्थ यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वही हादसे में 18 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे आरसी मिशन प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ला ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बीती रात्रि करीब 12 बजे रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 30 बाड़ीगाँव मोड़ के पास लक्ष्मी ढाबा के सामने बस यूपी 30 सी टी 8970 के सामने सांड आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 55 तीर्थ यात्री सवार थे जो सीतापुर हरीगांव से हरिद्वार जा रहे थे। बस पलटने से 18 लोग घायल हो गए।

जिसमें बाल गोविंद (65) व राजू (35) गंभीर घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही विसम्बर (45) ज्ञानवती (60) गोमती (40) दयाराम (50) सीतापुर, ⁠लज्जावती (60), शत्रुघ्न (70) मूलचन्द्र (50) मूला (55) उमेश, उदयराज (50) मोहिनी (45) किरण देवी (50) रिंकी देवी, कमला देवी (50) आशीष (28) ध्रुव (25) को प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उनके घरों को भेज दिया गया। सभी जनपद सीतापुर के निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *