
हॉकी टूर्नामेंट में सहरसा ने भोजपुर को 5 शून्य से किया पराजित
सहरसा (बिहार) / पटना में आयोजित 14 वी हाकी बिहार जूनियर पुरुष राज्य चैंपियनशिप के आयोजन का आज शुभारंभ हो गया जो 1 अक्टूबर तक चलेगा शुभारंभ के मौके पर प्रीतम बहादुर थापा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व अंचल कुमार मुनींद्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया इसके बाद मैच शुरू हुआ।
आज सहरसा ने भोजपुर को 5 – 0 से पराजित किया।जिसमे पहला गोल साइंटिस्ट उरांव,दूसरा गोल शिवम कुमार और तीसरा अर्जुन कुमार,चौथा उबैदुर रहमान, पांचवा गोल सोनू ने मारा, जिस गोल से सहरसा को जीत मिली। जिसमे टीम मेनेजर के रूप में अंकित कुमार और कोच राजू कुमार हॉकी सहरसा के सचिव सुनील कुमार झा को सारी बात बताते हुए खुशी जाहिर किए । इसी के साथ हॉकी सहरसा के सचिव सुनील कुमार झा और अन्य हॉकी सहरसा मेंबर ने खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी।

