Thursday, December 18

बदायूँ।श्रावण मास के अवसर पर भारी / मध्यम / हल्के वाहन का यातायात डाइवर्जन / मार्ग व्यवस्था व ट्रैफिक प्लान ।

श्रावण मास के अवसर पर भारी / मध्यम / हल्के वाहन का यातायात डाइवर्जन / मार्ग व्यवस्था व ट्रैफिक प्लान ।

बदायूँ।श्रावण मास के अवसर पर जनपद कासगंज के लहरा घाट, हरि की पैड़ी एवं जनपद बदायूँ के कछला घाट पर आने वाले कांवडियों एवं श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुदृढ यातायात व्यवस्था हेतु हल्के / भारी वाहनों का आवागमन निम्न प्रकार रहेगा।

 फर्रुखाबाद / शाहजहांपुर से आगरा / दिल्ली को जाने वाले भारी वाहन

उसावाँ म्याऊँ चौकी से डहरपुर-दातागंज-बेलाडांडी-फतेहगंज पूर्वी-बरेली-ऑवला-बिसौली-सहसवान गुन्नौर-नरौरा अलीगढ़ होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।

बरेली से कासगंज / आगरा / दिल्ली को जाने वाला यातायात

बरेली से कासगंज / आगरा / दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों को गैनी ऑवला-बिसौली-सहसवान गुन्नौर-नरौरा-अलीगढ़ होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।

 मुरादाबाद से कासगंज / आगरा / दिल्ली जाने वाला यातायात

मुरादाबाद से कासगंज / आगरा / दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनो को बिसौली-सहसवान गुन्नौर-नरौरा अलीगढ़ होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।

 मुरादाबाद / चन्दौसी से फर्रुखाबाद / शाहॅजहापुर को जाने वाला यातायात

मुरादाबाद / चन्दौसी से फर्रुखाबाद / शाहॅजहापुर को जाने वाले भारी वाहनों को बिसौली से ऑवला गैनी बरेली-फतेहगंज पूर्वी-बेलाडांडी-दातागंज डहरपुर म्याऊँ उसावाँ होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।

 कासगंज / आगरा / दिल्ली से मुरादाबाद / बरेली / फर्रुखाबाद जाने वाला यातायात

कासगंज / आगरा / दिल्ली से मुरादाबाद / बरेली / फर्रुखाबाद जाने वाले वाहनों को अलीगढ़ नरौरा होकर सहसवान बिसौली- ऑवला-गैनी-बरेली-फतेहगंज पूर्वी बेलाडांडी-दातागंज डहरपुर-म्याऊँ उसावाँ होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।

बदायूँ से बरेली जाने वाली रोडवेज बसों / अन्य हल्के वाहनों का संचालन

बरेली को जाने वाली रोडवेज बसों / अन्य हल्के वाहनों को नवादा चौकी से कुंवरगांव-आँवला-अलीगंज-गैनी -रामगंगा-लाल फाटक होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।

बदायूँ से कासगंज / आगरा / दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों / अन्य हल्के वाहनों का संचालन

बदायूँ से कासगंज / आगरा / दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों एवं अन्य हल्के वाहनों को रोडवेज बस स्टैण्ड से खेड़ा नवादा चौकी से बिसौली-सहसवान-गुन्नौर-नरौरा-अलीगढ़ होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।

बदायूँ से फर्रुखाबाद जाने वाली रोडवेज बसों / अन्य हल्के वाहनों का संचालन

बदायूँ से फर्रुखाबाद जाने वाली रोडवेज बसों / अन्य हल्के वाहनों को रोडवेज बस स्टैण्ड से पुलिस लाइन चौराहे से होते हुये दातागंज तिराहा से रेलवे क्रॉसिंग होते हुये दातागंज-बेलाडांडी-जैतीपुर- मदनापुर-जलालाबाद होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।

 बदायूँ नगर से एटा/अलीगढ़ जाने वाले हल्के वाहन का संचालन

बदायूँ नगर / बाहरी जनपदों के एटा / अलीगढ़ जाने वाले हल्के वाहनो को जालन्धरी सराय रोड से शेखुपुर-कादरचौक कादराबाद होते हुये अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।

डायवर्जन का स्थान

1. उझानी बडा बाईपास थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

2. मुजरिया चौराहा- थाना पुलिस / यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

3. राजकीय मेडीकल कालेज तिराहा – थाना सिविल लाइन / यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

4. कछला रोड सहसवान थाना सहसवान / यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

5. आँवला कुँवरगाव चौराहा बड़ा बाईपास – थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

6. सरदार पटेल चौक बड़ा बाईपास – थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

7. बी.आर.बी तिराहा बड़ा बाईपास – थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

8. मझिया मोड़ – थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

9. कैशव चौकी – थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

10. सरदार भगत सिंह चौक – थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

11. जालन्धरी सराय चौराहा – थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

12. नौशेरा तिराहा – थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

13. बिल्सी मोड़ तिराहा – थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

14. दातागंज तिराहा- थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा कराया जायेगा।

 1. श्रावण मास के अवसर पर समस्त ड्यूटियाँ दिनाँक 11.07.2025 से दिनाँक 09.08.2025 तक रहेगी।

2. श्रावण मास में यातायात रूट डायवर्जन प्रत्येक शुक्रवार 20.00 बजे से सोमवार 17.00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

3. उपरोक्त के अतिरिक्त कांवड़ियों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत डायवर्जन दिनांक एवं रूट / डायवर्जन व्यवस्था में आवश्यकता अनुसार संशोधन किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण फोन नम्बर:

पुलिस अधीक्षक नगर

                    9454401022

क्षेत्राधिकारी यातायात

                  9454401317

जिला नियंत्रण कक्ष

                 9454402956

प्रभारी निरीक्षक यातायात

       8445949419/7839872745

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *