
जनपद में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
बदायूँ। प्रदेश में 37 करोड़ वृक्षारोपण हेतु जनपद बदायूँ को 53,70,000 आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु बुधवार को मुख्य अतिथि व रविन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, उ०प्र०, लखनऊ एवं बी०एल० वर्मा केन्द्रीय राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में कुँवर रुकुम सिंह वैदिक इण्टर कालेज, नगला पूर्वी, जनपद बदायूँ के मैदान में वृक्षारोपण जन अभियान के कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
वृक्षारोपण जन जान्दोलन कार्यक्रम में सदर विधायक महेश बन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक भारतीय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग प्रदीप कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण, विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राएं एन0सी0सी0 कैडेट्स, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य नमामि गंगे के सदस्य स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियो ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये प्रदीप कुमार वर्मा, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूँ द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि डा० रविन्द्र प्रताप सिंह, अनका प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, जन, लखनऊ एवं श्री बी०एल० वर्मा, कंन्द्रीय राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं सहकारित्त मंत्रालय भारत सरकार, विधायकगण गणमान्य व्यक्तियों, गैर सरकारी संगठन, स्कूल के छात्र/छात्राएँ एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए अवगत कराया गया कि शासन द्वारा जनपद को पौधारोपण हेतु 53.70 लाख पौधों का लक्ष्य आवंटित किया गया है. जिसके सापेक्ष जनपद बदायूँ में समस्त कार्यदायी विभागों द्वारा 5370 लाख पौधों का रोपण किया जायेगा। प्रभागीय निदेशक, बदायूँ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रकार के वन जैसे अटल वन, एकता वन, ऑक्सी वन, शौर्य वन, गोपाल वन एवं त्रिवेणी वन स्थापित किये जा रहे है। बाल पौधरोपण भण्डारा में स्कूल के बच्चों को पौध वितरित की गयी है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड लखनऊ एवं बी0एल0 वर्मा, मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदेश में हो रहे 37 करोड़ वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2025 को सफल बनाने हेतु उपस्थित जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूल के बच्चों एवं जन मानस से ज्यादा-से-ज्यादा पौधे लगाने की अपील की एवं उनकी देखभाल स्वयं करने को कहा गया। जिला प्रशासन को यह सुझाव दिया गया कि जनपद में जितने पौधों का रोपण किया जा रहा है, यह सुरक्षित रहे। बच्चों से आवाहन किया गया कि जो पौध आपके द्वारा रोपित किया जाये, उसकी देखभाल आप द्वारा इस प्रकार की जाये, जिस प्रकार आप अपनी देखभाल स्वयं करते हैं, ताकि आपके द्वारा रोपित पौधा वृक्ष के रूप मेंआपका भविष्य हो। उनके द्वारा एन०सी०सी० के छात्र-छात्राओं से भी आवाहन किया कि पौधरोपण में उनकी भी एक बहुत बढ़ी जिम्मेदारी है। उनके द्वारा सभी से आवाहन किया गया पौधे की देखभाल अपने भाई-बहन की तरह की जाये।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं, एन०सी०सी० कैल्ट, स्वंयसेवी संस्थाओं को पौध भण्डारा के अन्तर्गत फलदार जैसे-आम, अनार, अमरूद, जामुन् बेल, नीबू आदि के पौधे वितरित किये गये। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूँ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि गणमान्य व्यक्तियों एवं उपस्थित अधिकारीगणों को तुलसी/औषधीय पौधा देकर सम्मानित किया गया।
वृक्षारोपन जन आन्दोलन 2023 के अन्तर्गत डा० रविन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, उप्र, लखनऊ एवं बी०एल० वर्मा, केन्द्रीय राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हरीशंकरी के अन्तर्गत बरगद, पीपल एव पाकड के पौध का रोपण किया गया। वृक्षारोपण में उपस्थित जनप्रतिनिधि गणमान्य व्यक्तियों एवं उपस्थित अधिकारीगणों तथा आयुक्त, जी०एस०टी० उ०प्र०, लखनऊ / गोयल अधिकारी, जनपद- बदायूँ, द्वारा विभिन्न प्रजातियों पथा आम, नीम् मौलश्री महोगनी, जामुन, अमरूद, सहजन आदि पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 1000 पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ-साथ बदायूँ जनपद के सहसवान, दातागंज, बदायूँ एवं बिसौली में भी वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

