
जाफराबाद पुलिस में लूट की घटना का किया खुलासा तीन गिरफ्तार ।
जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई पीली धातु की चेन, दो मोबाइल फोन, दो देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक भगवान यादव, हेड कांस्टेबल विपुल राय, हेड कांस्टेबल गजानंद यादव, कांस्टेबल कृष्णा कुमार सिंह व होमगार्ड किशनलाल शामिल रहे। पकड़े गए अभियुक्तों में अनिल सरोज पुत्र सोभनाथ सरोज व यश सरोज पुत्र विनोद सरोज, दोनों निवासी इमामशाहपुर थाना मड़ियाहूं तथा हुकुमचंद सरोज पुत्र रामाश्रय राजभर निवासी कल्याणपुर थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर शामिल हैं। तीनों को मुखबिर की सूचना पर वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे के लिंक रोड बैजाबाद से गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ थाना जफराबाद में पंजीकृत मुकदमा संख्या 159/25 व 161/25, धारा 309(4)/137(2)/61(2) बीएनएस तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में एक अन्य अभियुक्त करन राजभर पुत्र रामाश्रय राजभर निवासी कल्याणपुर थाना जफराबाद अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए पूरी टीम की सराहना की है।

