Wednesday, December 17

बलिया।शिक्षक दिवस पर 21 शिक्षकों का हुआ सम्मान, शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान की सराहना।

शिक्षक दिवस पर 21 शिक्षकों का हुआ सम्मान, शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान की सराहना।

 संजीव सिंह बलिया।

शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) आर.पी. सिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में शरद श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक उपस्थित रहे।

समारोह में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 21 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख नाम हैं –

रविप्रकाश मिश्र (PS जुडनपुर)

आशीष श्रीवास्तव (PS कोदई)

दयानन्द पाण्डेय (PS करीमपुर)

 लक्ष्मीधर (कंपोजिट विद्यालय डिहवा )

अशोक कुमार वर्मा (UPS सुल्तानपुर)

रवि प्रताप सिंह (PS गौराराजभर बस्ती)

नेहा शर्मा (कम्पोजिट कसेसर)

शशिकला शर्मा (PS ताड़ी बड़ा गाँव नं. 2)

रामप्रवेश (PS उसकर)

मनिश चन्द्रा (वाराडीह)

विष्णुप्रिया यादव (कम्पोजिट इन्दासो)

आनन्द कुमार (PS मालीपुर)

शैलेन्द्र कुमार यादव (कम्पोजिट विद्यालय हब्सापुर)

मोहम्मद (कम्पोजिट देवढ़िया)

शिवाजी (कम्पोजिट विद्यालय भाऊपुर)

राजकुमारी (कम्पोजिट विद्यालय नगरा नं. 2)

कृष्ण कुमार सिंह (PS खैरा निस्फी)

दुर्गेश कुमार (अनुदेशक, कम्पोजिट विद्यालय मदारी)

नागेन्द्र कुमार (UPS खरुआंव)

रीना देवी (PS जमुआंव)

जितेन्द्र सिंह (कम्पोजिट इन्दासो)

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने कहा कि “शिक्षक समाज के निर्माण में मूलभूत आधार होते हैं। उनके मार्गदर्शन से ही छात्र अपने जीवन को सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर करते हैं।”

वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी. सिंह ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि जीवन जीने की कला, मूल्य, संस्कार और अनुशासन भी सिखाते हैं “शिक्षक केवल ज्ञान का प्रसारक ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त आधार भी हैं। हमें सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहना चाहिए।”

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष सुदीप कुमार तिवारी, संजीव सिंह,मनोज सिंह, बच्चालाल, शिवकुमार बृजेश कुमार व क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएँ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामप्रवेश वर्मा ने किया तथा पूरे कार्यक्रम में उत्साह और गरिमा का माहौल देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *