तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला – बोले, “झूठ बोलकर बनाई सरकार”, नीतीश कुमार को बताया बीजेपी का ‘हाईजैक’ सीएम
14 को महागठबंधन सरकार बनाएगी और 20 दिन के भीतर कानून बना कर जिस घर में सरकारी नोकरी नही है उस घर के एक सदस्य को नोकरी देगे
जीविका सीएम दीदी को सरकारी कर्मी का दर्जा देगें, जीविका समूह जो कर्ज लिए है उनका कर्ज माफ करेगें
राकेश कुमार यादव।सहरसा (बिहार)
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के महंत मिठू दास उच्च विद्यालय सलखुआ में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी पर ‘झूठ बोलकर सरकार बनाने’ का आरोप लगाया, जबकि नीतीश कुमार को बीजेपी का ‘हाईजैक सीएम’ बताया।
तेजस्वी यादव ने कहा, “मोदी जी जो कहते हैं, वो करते नहीं और जो करते हैं, वो कहते नहीं। उन्होंने सिर्फ झूठे वादे कर जनता को गुमराह किया है।”
14 को महागठबंधन की सरकार, 20 दिन में रोजगार का कानून….
तेजस्वी यादव ने सभा में ऐलान किया कि 14 तारीख को महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 20 दिनों के भीतर कानून बनाकर हर उस घर के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी, जहां सरकारी नौकरी नहीं है।
उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार के 14 करोड़ लोग चिंता मुक्त होंगे। तेजस्वी जो बोलता है, वो करता है।”तेजस्वी ने जीविका दीदियों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, उनके कर्ज माफ करने और सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करने का भी वादा किया।
मुकेश सहनी बनेगे डिप्टी सीएम, अतिपिछड़ों को मिलेगा सम्मान….
तेजस्वी ने कहा कि वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री बनेंगे और आने वाले समय में विभिन्न समाजों, जातियों और धर्मों से और भी उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।
मुकेश सहनी ने सभा में कहा कि लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी ने मल्लाह समाज के बेटे को डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने मल्लाह समाज से अपील की, “यह मौका पहली बार मिला है, इसे हाथ से जाने न दें।”
नीतीश कुमार पर तीखा तंज..
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत और उम्र को लेकर तंज कसते हुए कहा, “15 साल में गाड़ी पुरानी हो जाती है, ये तो 20 साल से हैं। अब ये चलने लायक नहीं रहे, बिहार इनके हाथों में नहीं रहना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जब राजद के साथ सरकार चलाई थी, तब बेरोजगारी कम करने का काम हुआ था, लेकिन अब बीजेपी ने उन्हें पूरी तरह हाईजैक कर लिया है।
बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार पर साधा निशाना..
सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं दिया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर मतदान करें।
तेजस्वी यादव ने सिमरी बख्तियारपुर से महागठबंधन प्रत्याशी युसूफ सलाउद्दीन, महिषी से डॉ. गौतम कृष्ण, सोनबरसा से सरिता देवी और सहरसा से आई.पी. गुप्ता को विजयी बनाने की अपील की।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ हाई स्कूल मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी युसूफ सलाउद्दीन के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘झूठ बोलकर सरकार बनाने’ का गंभीर आरोप लगाया। सभा में सहरसा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी मौजूद रहे।
बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार पर एनडीए को घेरा…
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए शासनकाल में बिहार को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं मिला।
तेजस्वी ने जनता से विकास, शिक्षा और रोजगार के मूलभूत मुद्दों पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, “आप लोग सिमरी बख्तियारपुर से महागठबंधन प्रत्याशी युसूफ सलाउद्दीन को भारी मतों से विजयी बनाएं। हम गारंटी देते हैं कि इससे क्षेत्र का विकास होगा और हमारे युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सरिता देवी, महिषी से डॉ गौतम कृष्ण व सहरसा से आईपी गुप्ता को विजयी बनाने की जनता से अपील किया।उनके साथ वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता, कारी सोएब मौजूद रहे।सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘एनडीए सरकार ने बिहार को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं दिया।’ उन्होंने जनता से विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा 14 तारिक को महागठबंधन की सरकार बनेगी और बीस दिनो मे कानून बनाया जाएगा, जिस घर में सरकारी नौकरी नहीं है उस घर में एक को सरकारी नौकरी देगें, हम मुख्यमंत्री बनेगें तो बिहार के 14 करोड़ जनता सीएम होगें यानी चिंता मुक्त जनता होगें, क्योंकि तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की कि वे सिमरी बख्तियारपुर से महागठबंधन प्रत्याशी युसूफ सलाउद्दीन को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र का विकास होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी पर ‘झूठ’ बोलकर सरकार बनाने का आरोप….
तेजस्वी यादव ने सीधे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ झूठे वादे करते हैं और उन्हें पूरा नहीं करते। यादव ने आरोप लगाया, “जो मोदी जी कहते हैं वह करते नहीं हैं और जो करते हैं वह कहते नहीं हैं। उन पर (मोदी पर) झूठ बोलकर सरकार बनाने का आरोप है।” वो बोले तेजस्वी का उम्र कच्चा है लेकिन जुबान का पक्का है जो बोलता है वो करता है। आगे उन्होंने कहा कि वो जो वादा कर रहा है सरकार बनने पर वो वादा पूरा करेंगे। 
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी टिप्पणी करते हुए उनकी सेहत पर सवाल उठाया। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की तबीयत अभी खराब चल रही है, ऐसे में वह बिहार को सही तरीके से नहीं चला सकते। उन्होंने तंज सकते हुए बोले 15 साल में गाड़ी पुराना हो जाता है ये तो बीस साल से हैं अब ये चलने के लायक नहीं है ऐसे में बिहार इनके हाथों में नहीं जाना चाहिए।
‘बीजेपी ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है’…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें हाईजैक करके रखा है। उन्होंने दावा किया कि जब जदयू के साथ उनकी 17 महीने की गठबंधन सरकार थी, तब उन्होंने बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया था। उन्होंने नीतीश कुमार के पुराने बयान को भी याद दिलाया, जिसमें मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा था कि तेजस्वी अपने बाप (लालू प्रसाद यादव) के घर से नौकरी देने के बाद पैसा देंगे।
मुकेश सहनी ने मल्लाह समाज को एकजुट होने की अपील की
सभा में मौजूद वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी जनता को संबोधित किया। सहनी ने कहा कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव ने मल्लाह के बेटे को डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने मल्लाह समाज से अपील करते हुए कहा कि यह पहली बार मौका मिला है। इसलिए मल्लाह समाज को एकजुट होकर महागठबंधन के प्रत्याशियों के सभी सीटों पर वोट देना चाहिए। 
वहीं सहरसा से प्रत्याशी आईपी गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए जिले के सभी सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील किया। इस मौके पर खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।
सभा में मौजूद रहे
वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी, इंडियन इंक्लूसिव पार्टी अध्यक्ष आई.पी. गुप्ता, कारी सोएब, खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मौजूद थे।

