
75 हजार के इनामी उदाकिशुनगंज के कुख्यात संदीप यादव को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
सत्य रथ न्यूज। बिहार ब्यूरो राकेश कुमार यादव
सरहसा, एसटीएफ और सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मैना पुल के समीप से अंतर जिला गिरोह का इनामी अपराधी संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी पर मधेपुरा पुलिस ने 50 हजार तो सहरसा पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था। दोनों जिला में यह टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था। सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी संदीप कुमार यादव मधेपुरा जिले के उदाकिशनगंज श्याम बाजार का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था।
इसकी गिरफ्तारी रविवार को सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मैना पुल के समीप एसटीएफ और सोनवर्षा राज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष 27 जनवरी 24 को उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी कर्मी से आठ लाख रुपए लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी संदीप यादव को गिरफ्तार किया गया था पर वह पुलिस अभिरक्षा से पुलिस बलों को चकमा देकर फरार हो गया था। तब से पुलिस को संदीप की तलाश थी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से संदीप की गतिविधि सहरसा जिले में होने की गुप्त सूचना मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहे थे। इस दौरान रविवार को गुप्त सूचना मिली कि सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मैना पुल के समीप संदीप कुमार यादव को देखा गया है। सोनवर्षा राज पुलिस ने एसटीएफ टीम की मदद से छापेमारी कर मैना पुल के समीप से संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेस वार्ता के दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मो. शूजाउद्दीन, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान सहित सोनवर्षा राज पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

