Monday, December 15

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी की अध्यक्षता किसान दिवस संपन्न 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता किसान दिवस संपन्न

शाहजहांपुर । योगेन्द्र यादव

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। किसान दिवस में पुलिस अधीक्षक रजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर द्वारा विगत किसान दिवस की बैठक में किसानों द्वारा उठायी गयी, समस्याओं के निस्तारण के प्रगति के विषय में चर्चा की गई। इसके पश्चात कृषकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में कुल 09 कृषकों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गई। मुख्य रूप से डी.ए.पी. की उपलब्धता, गौ संरक्षकों द्वारा गौवंशों को छुट्टा छोड़ दिये जाने, पराली खरीदने वाली कम्पनियां सीधे किसानों से पराली की खरीद करें, विद्युत पोल का बदलवाने, धान क्रय नीति में कृषकों के प्रपत्र बार-बार न लिये जाने से सम्बन्धित, कृषकों के पंजीकरण सही विकास खण्ड में स्थानान्तरित किये जाने एवं सरसों मिनीकिट की बुकिंग में आ रही दिक्कतों आदि से संबंधित समस्याओं के विषय में कृषक गण एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया।

बैठक में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राकेश मोहन पाण्डेय द्वारा बैठक में उपस्थित कृषकों को अवगत कराया गया कि जनपद में 178 धान क्रय केन्द्रों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमोदित किया गया है, जिसमें लगभग 100 क्रय केन्द्र मण्डी समिति में खोले गये तथा अवशेष सहकारी समितियों के पास सेण्टर बनाये गये है, जिनमें सेण्टर प्रभारियों सहित उच्चाधिकारियों के नम्बर भी अंकित किये गये है। धान क्रय में समस्याओं के दृष्टिगत 05842-221986 शिकायत एवं सुझाव दर्ज करा सकते है तथा टोल फ्री नं. 1800-1800-150 पर दर्ज करा सकते है।

 सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित कृषकों को अवगत कराया गया कि डीएपी 2250 मीट्रिक टन एवं यूरिया 18210 मीट्रक टन, एन. पी. के. 5262 मीट्रिक टन की उपलब्धता सहकारी समितियों पर है, जिसे कृषक अपनी नजदीकी सहकारी समिति से प्राप्त कर सकते है।

इस संबंध में बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि कृषकों की जो भी समस्याएं है संबंधित विभाग के अधिकारी उनका निर्धारित समय में ही निस्तारण करते हुए उसकी प्रगति से संबंधित कृषक के साथ ही साथ जिला कृषि अधिकारी कार्यालय को भी अवगत कराएं।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ऋषि सिंह, डॉ. महेश कुमार कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, आरपी राना भूमि संरक्षण अधिकारी, पुनीत कुमार पाठक जिला उद्यान अधिकारी, डॉ. राजेन्द्र प्रताप मुख्य पशुचिकित्सधिकारी, संजय कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी, चंद्र शेखर मिश्रा अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन, चमन शर्मा जिला पूर्ति अधिकारी, राधेश्याम तिवारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, पूरन लाल सहायक निदेश मत्स्य सहित सभी संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कृषक प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभाग करने वाले कृषक प्रतिनिधियों में शमशेर सिंह, जसवंत सिंह, राकेश कुमार पाण्डेय, ऋषभ कुमार सिंह, गुरदयाल सिंह, हरिन्दर सिंह, श्यामाचरन, पुनीत गुप्ता, प्रेम शंकर वाजपेई, फकीरे लाल वर्मा, विकास मिश्रा, सहित अन्य कृषकों द्वारा किसान दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *