ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत, शिनाख्त बाकी ।
राजनारायण /भदोही/ सुरियवा । सुरियावा थाना क्षेत्र के बदलीपुर रेलवे फाटक के पास पोल संख्या 824 और 826 के बीच आज शाम करीब 3:00 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि जंघई-वाराणसी रेल मार्ग पर सुरियावा से भदोही की ओर जा रही मालगाड़ी के सामने लगभग 40 वर्षीय महिला अचानक आ गई, जिससे उसकी ट्रेन से कट जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही सुरियावा थाना पुलिस और रेलवे पुलिस (आरपीएफ) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी। मृतका के दाहिने हाथ पर ‘दुर्गा देवी’ का गोदना बना हुआ है। मौके पर पहुंचे सुरियावा थाना के दरोगा चंद्रजीत यादव, रामजियावन यादव, कांस्टेबल अखिलेश, महिला कांस्टेबल नीरज कुमारी और आरपीएफ के दरोगा दीपक कुमार व कांस्टेबल मोहन प्रकाश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

