भदोही।28 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान।
28 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान।
(रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है)
शरद बिंद/भदोही।
दुर्गागंज। संत निरंकारी मिशन की मसुधी स्थित सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन दुर्गागंज स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले रक्तदान शिविर में 28 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। समाज के हर एक नागरिक को रक्तदान करना चाहिए । यह मानव कल्याण हेतु अनुकरणीय कदम है एक व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसके बदले चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करके जहां किसी की जान बचते हैं। वहीं सेहत भी अच्छी रहती है।
रक्तदान शिविर में कुल 28 निरंकारी भक्तो ने रक्तदान किया जिसमे 23 पुरुष 5 महिलाएं सामिल थी 45लोगो ने पंजीकरण कराया। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह 1986 में पहली बार लोगों को उत्साहित किया था की रक्त ना...
