Sunday, December 14

भदोही

भदोही।28 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान।

उत्तर प्रदेश, भदोही
28 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान।  (रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है) शरद बिंद/भदोही।  दुर्गागंज। संत निरंकारी मिशन की मसुधी स्थित सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन दुर्गागंज स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले रक्तदान शिविर में 28 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। समाज के हर एक नागरिक को रक्तदान करना चाहिए । यह मानव कल्याण हेतु अनुकरणीय कदम है एक व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसके बदले चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करके जहां किसी की जान बचते हैं। वहीं सेहत भी अच्छी रहती है। रक्तदान शिविर में कुल 28 निरंकारी भक्तो ने रक्तदान किया जिसमे 23 पुरुष 5 महिलाएं सामिल थी 45लोगो ने पंजीकरण कराया। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह 1986 में पहली बार लोगों को उत्साहित किया था की रक्त ना...

भदोही।राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 1 जनवरी से।

उत्तर प्रदेश, भदोही
राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 1 जनवरी से। भदोही ।राजनारायण यादव  जिले के मोढ़ के सेवासदन इंटर कालेज के सामने मैदान पर होने वाले क्रिकेट की बैठक में तय किया गया कि मोढ़ चैंपियनशिप T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (सीजन-4) की शुरुआत 1 जनवरी से किया जाएगा और 18 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 1 लाख 51 हजार और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 75 हजार कैश दिया जाएगा। कमेटी के सदस्यों ऋषि सिंह राजू दुबे, महेश मिश्रा, प्रेम यादव, जीतेन्द्र बिन्द और प्रभात सिंह ने बैठक में निर्णय लिया की प्रदेश के बाहर से आई हुई टीमों का पूरा सहयोग किया जाएगा।...

भदोही ।मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत – पुलिस की सेवाओं व शासन द्वारा चलाये जा रहें विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश, भदोही
 मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत - पुलिस की सेवाओं व शासन द्वारा चलाये जा रहें विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। भदोही।मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक जनपद भदोही  अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक  शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियो/ महिला मिशन शक्ति टीमों द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के बीच व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया।  अभियान के दौरान निम्न थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए— जागरुक बनें, सुरक्षित रहें। 1090 - महिला पावर लाइन (महिलाओं के लिए हेल्पलाइन) 181 - महिला हेल्पलाइन (महिलाओं के लिए आपातकालीन सहायता) 112 - आपातकालीन सेवा (पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस के लिए) 1076 - सीएम हेल्पलाइन (मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए शिकायतें और सुझाव) 1930 - साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन (साइबर अपराधों क...

भदोही।जर्जर कदम पुलिया को बड़ी पुलिया बनाने की मांग।

उत्तर प्रदेश, भदोही
जर्जर कदम पुलिया को बड़ी पुलिया बनाने की मांग।  भदोही / राजनारायण यादव  भदोही जिला के सुरियावां विकास खण्ड के बदलीपुर में नहर के दोनों तरफ बस्ती उत्तर तरफ पटेल प्रजापति ब्राह्मण शर्मा मौर्य की बस्ती व दूसरी तरफ दलित बस्ती है । ग्रामीणों के सहयोग से 20 वर्ष पूर्व नहर पर छोटी पुलिया बनाई गई थी जिसपर पैदल व साइकिल मोटर सायकिल से आना जाना होता रहा अब बनी हुई पुलिया भी छतिग्रस्त हो गयी है। जिससे आने जाने में भारी परेशानी होती है ग्रमीणों का कहना है कि फोरव्हीलर गाड़ी को बस्ती में लाने के लिए देवदासपुर नहर के पुलिया से नहर की पटरी होते हुए लाना पड़ता है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है इस लिए बदलीपुर के उक्त बस्ती के सामने बिभाग से पुलिया बनाने की मांग किया है । जब कि चकचन्दा कशिया पुर मार्ग पर बदली पुर में गांव के पूर्वी छोर पर पुलिया बनी है लेकिन उस पुलिया से गांव में फोरव्हीलर से सी...

भदोही ।संविधान की रक्षा करना हम सभी का धर्म।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही ।संविधान की रक्षा करना हम सभी का धर्म। भदोही /राजनारायण यादव परिनिर्वाण दिवस पर आज बावन बीघा तालाब सुरियावां स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर आज बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मो आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में सभा हुई जिसमे संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।  इस अवसर पर प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने कहा की आज संविधान की हत्या की जा रही है संविधान बचाने के लिए आप सभी लोग प्राण से लगकर एस आई आर प्रपत्र भरने से न चुके, जो छूटे लोग है सबका सहयोग करते हुए लोगो को जागृत कीजिए इस दौरान बाबा साहब अमर रहें, मुलायम सिंह यादव अमर रहे आदि का नारा भी लगाया गया वक्ता प्रदेश सचिव शोभनाथ यादव एडोकेट ने कहा की आप तन मन से लगकर अपनी शक्ति को मजबूत करें विरोधी कभी सफल नहीं हो सकते। काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे और वक्तव्य दि...

भदोही।दुर्गागंज में साइबर फ्रॉड की धन राशि वापस

उत्तर प्रदेश, भदोही
दुर्गागंज में साइबर फ्रॉड की धन राशि वापस शरद बिंद भदोही/दुर्गागंज। जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए त्वरित कार्रवाई की मिसाल पेश की है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में दुर्गागंज थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता व साइबर सेल के हेड कांस्टेबल गोवर्धन कुशवाहा ने अथक प्रयास से एक पीड़ित के खाते में फ्रॉड से गई 25 हजार रुपये की राशि वापस कराई। घटना दुर्गागंज थाना क्षेत्र के गड़ौरा गांव निवासी विनोद कुमार पाल की है। उनके खाते से गलत ट्रांजैक्शन के जरिए 25,000 रुपये किसी अज्ञात खाते में चले गए थे। परेशान विनोद ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बैंक के साथ समन्वय कर लेन-देन को होल्ड कराया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए साइबर सेल ने तत्परता दिखाई और मात्र कुछ घण्टों में ही पूरी राशि पीड़ित के खाते में...

भदोही में शोक की लहर! मुरलीधर बिन्द जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही में शोक की लहर! मुरलीधर बिन्द जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि । विश्व के सबसे छोटी कद के बीएसएफ कमांडेंट मुरलीधर पंचतत्व में विलीन। शरद बिंद/ भदोही। भदोही जिले के मदनपुर गांव में गम का सन्नाटा पसरा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावक और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट श्री मुरलीधर बिन्द जी का स्वास्थ्य कारणों से निधन हो गया। उनके जाने से न केवल एक परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र शोकसागर में डूब गया है। जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी श्री शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यू मांगलिक ने स्वयं उनके पैतृक गांव पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी। यह दृश्य अपने आप में बताता है कि मुरलीधर जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे भदोही के गौरव थे। मुरलीधर बिन्द जी का जीवन प्रेरणा से भरा हुआ था। एक साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ए...

भदोही।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दुर्गागंज CHC व PHC का किया निरीक्षण, ANM को रात्रि निवास के दिए सख्त निर्देश।

उत्तर प्रदेश, भदोही
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दुर्गागंज CHC व PHC का किया निरीक्षण, ANM को रात्रि निवास के दिए सख्त निर्देश। शरद बिंद भदोही/दुर्गागंज (अभोली)। भदोही जिले के अभोली ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. चक ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात सभी सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) की समीक्षा बैठक ली। निरीक्षण के क्रम में डॉ. चक ने सभी ANM को उप स्वास्थ्य केंद्रों पर अनिवार्य रूप से रात्रि निवास करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन प्रसव एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ANM की मौजूदगी अत्यंत आवश्यक है। रात्रि में अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी ANM को ग्लूकोमीटर एवं एचबी मीटर वितरित किए। अब उप स्वास्...

भदोही।जनपद के ब्लॉक सुरियावां के क्षेत्र गांव में पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, भदोही
जनपद के ब्लॉक सुरियावां के क्षेत्र गांव में पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन। राजनारायण यादव/भदोही  सुरियावां विकास खण्ड के चकचन्दा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया सर्व प्रथम पशु चिकित्साधिकारी अरुण कुमार सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर गाय को माला पहना कर पूजा किया ।उसके बाद चार सौ पशुओं को कीड़ी की दवा व पौस्टिक पाउडर की दवा वितरित किया जिसमे दो सौ भेड़ व दो सौ अन्य जानवर को कीड़ी की दवा वितरित किया गया एवं दो दर्जन से अधिक पशुओं का इलाज व दवा वितरण किया । जिसमे डॉ ए के सिंह डॉ राजेश कुमार डॉ ए के पांडेय व प्रधान शीलवंता यादव सूर्यबली हरिस्याम यादव चंद्रेश कुमार अनिल यादव विजय मिश्र आदि लोग रहे।...

भदोही।अभोली विकास खंड कार्यालय में प्रभारी मंत्री एके शर्मा द्वारा की गई समीक्षा बैठक।

उत्तर प्रदेश, भदोही
अभोली विकास खंड कार्यालय में प्रभारी मंत्री एके शर्मा द्वारा की गई समीक्षा बैठक। निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करने का दिन निर्देश। ग्राम प्रधान अधिकारियों द्वारा किए गए स्वागत से हुए अभिभूत बोले मेरे स्तर की जो भी सेवा हो मुझे बताएं। शरद बिंद भदोही/अभोली । अभोली ब्लॉक के विकासखंड कार्यालय अभोली व निर्माणाधीन सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे उर्जा मंत्री तथा प्रभारी मंत्री भदोही एक शर्मा का गॉड ऑफ़ ऑनर देकर तथा तिलक और फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। ब्लॉक कार्यालय में पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों व ब्लॉक प्रमुख अबोली के साथ संयुक्त वार्ता की गई तथा इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे राशन कार्ड ,वृद्धा, विधवा...