Tuesday, December 16

Author: Rajnarayan

भदोही।राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 1 जनवरी से।

उत्तर प्रदेश, भदोही
राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 1 जनवरी से। भदोही ।राजनारायण यादव  जिले के मोढ़ के सेवासदन इंटर कालेज के सामने मैदान पर होने वाले क्रिकेट की बैठक में तय किया गया कि मोढ़ चैंपियनशिप T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (सीजन-4) की शुरुआत 1 जनवरी से किया जाएगा और 18 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 1 लाख 51 हजार और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 75 हजार कैश दिया जाएगा। कमेटी के सदस्यों ऋषि सिंह राजू दुबे, महेश मिश्रा, प्रेम यादव, जीतेन्द्र बिन्द और प्रभात सिंह ने बैठक में निर्णय लिया की प्रदेश के बाहर से आई हुई टीमों का पूरा सहयोग किया जाएगा।...

भदोही।जर्जर कदम पुलिया को बड़ी पुलिया बनाने की मांग।

उत्तर प्रदेश, भदोही
जर्जर कदम पुलिया को बड़ी पुलिया बनाने की मांग।  भदोही / राजनारायण यादव  भदोही जिला के सुरियावां विकास खण्ड के बदलीपुर में नहर के दोनों तरफ बस्ती उत्तर तरफ पटेल प्रजापति ब्राह्मण शर्मा मौर्य की बस्ती व दूसरी तरफ दलित बस्ती है । ग्रामीणों के सहयोग से 20 वर्ष पूर्व नहर पर छोटी पुलिया बनाई गई थी जिसपर पैदल व साइकिल मोटर सायकिल से आना जाना होता रहा अब बनी हुई पुलिया भी छतिग्रस्त हो गयी है। जिससे आने जाने में भारी परेशानी होती है ग्रमीणों का कहना है कि फोरव्हीलर गाड़ी को बस्ती में लाने के लिए देवदासपुर नहर के पुलिया से नहर की पटरी होते हुए लाना पड़ता है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है इस लिए बदलीपुर के उक्त बस्ती के सामने बिभाग से पुलिया बनाने की मांग किया है । जब कि चकचन्दा कशिया पुर मार्ग पर बदली पुर में गांव के पूर्वी छोर पर पुलिया बनी है लेकिन उस पुलिया से गांव में फोरव्हीलर से सी...

भदोही।ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत, शिनाख्त बाकी ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत, शिनाख्त बाकी ।  राजनारायण /भदोही/ सुरियवा । सुरियावा थाना क्षेत्र के बदलीपुर रेलवे फाटक के पास पोल संख्या 824 और 826 के बीच आज शाम करीब 3:00 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि जंघई-वाराणसी रेल मार्ग पर सुरियावा से भदोही की ओर जा रही मालगाड़ी के सामने लगभग 40 वर्षीय महिला अचानक आ गई, जिससे उसकी ट्रेन से कट जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही सुरियावा थाना पुलिस और रेलवे पुलिस (आरपीएफ) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी। मृतका के दाहिने हाथ पर 'दुर्गा देवी' का गोदना बना हुआ है। मौके पर पहुंचे सुरियावा थाना के दरोगा चंद्रजीत यादव, रामजियावन यादव, कांस्टेबल अखिलेश, महिला कांस्टेबल नीरज कुमारी और आरपीएफ के दरोगा दीपक कुमार व क...

भदोही।कस्तूरीपुर चौराहे पर बाइक से बाइक टक्कर में तीन लोग घायल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
कस्तूरीपुर चौराहे पर बाइक से बाइक टक्कर में तीन लोग घायल। राजनारायण यादव /भदोही।  सुरियावां थाना क्षेत्र के कस्तूरीपुर चौराहे पर दो बाइकों की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना में विशाल गौतम (18 वर्ष), निवासी दीनापुर, मलाई जौनपुर, और असगर 25 वर्ष अपनी मां चंदा (50 वर्ष), निवासी पुरानी मोढ़, को बाइक पर बैठा कर आ रहा था जब कि विशाल गौतम आलमगंज मार्ग से कस्तूरीपुर की ओर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। उसी समय, सुरियावां की ओर से आ रहे असगर अपनी मां चंदा को बाइक पर बैठाकर दुर्गागंज-भदोही मार्ग पर जा रहे थे। कस्तूरीपुर चौराहे पर दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इस हादसे में असगर और उनकी मां चंदा को गंभीर चोटें आईं, जबकि विशाल के पैर में चोट लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्र...

भदोही।महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए भदोही में मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत चला जागरूकता अभियान।

उत्तर प्रदेश, भदोही
महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए भदोही में मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत चला जागरूकता अभियान। शरद बिंद/ भदोही।  उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत जनपद भदोही में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों और मिशन शक्ति टीम द्वारा यह अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत महिला पुलिस कर्मी विद्यालयों, बाजारों, कस्बों, चौराहों, धार्मिक स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, आत्मरक्षा, गुड टच/बैड टच और महिला संबंधी अपराधों से बचाव के बारे में जागरूक कर रही हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि छेड़खानी जैसी घटनाओं में डरन...

भदोही।मुड़फोरवा मार्ग पर नाला न होने से जलभराव, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश, भदोही
मुड़फोरवा मार्ग पर नाला न होने से जलभराव, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। राजनारायण यादव /भदोही। सुरियवा विकास खण्ड के दारा पट्टी से मुड़फोरवा जाने वाले मार्ग पर चौरंगी चौराहे के पास नाला न होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस जलभराव और टूटी सड़क के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या से निजात पाने के लिए कई बार प्रशासन से मार्ग की मरम्मत और नाला निर्माण की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने चौरंगी चौराहे पर प्रदर्शन कर अपना रोष जताया। प्रदर्शन में राजेश सेठ, धीरज माली, पंकज कनौजिया, कुल्लू वर्मा, सोनू माली, नितेश माली, चंदन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से शीघ्र नाला निर्माण और सड़क मरम्मत की मांग की। ग्...

भदोही।सड़क और जलजमाव की समस्या, ग्रामीणों ने की नाली और मरम्मत की मांग।

उत्तर प्रदेश, भदोही
सड़क और जलजमाव की समस्या, ग्रामीणों ने की नाली और मरम्मत की मांग। भदोही /राजनारायण यादव   सुरियावां विकास खंड के चकचंदा कसियापुर प्रधानमंत्री मार्ग पर जलजमाव और कीचड़ की समस्या ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कस्तूरीपुर चौराहे से चकचंदा बस्ती के पास सड़क पर जल निकासी के लिए नाली न होने के कारण हल्की बारिश में भी पानी जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों बृजलाल यादव, रजनीश मिश्र, सुनील गौतम, अभय यादव और जियालाल गौतम ने प्रशासन से इस मार्ग पर तत्काल नाली निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि जलजमाव के कारण सड़क पर कीचड़ फैल जाता है, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों को आवागमन में कठिनाई होती है। इसी तरह, करियांव बाजार से रामपुर जाने वाले मार्ग पर हरजूपुर के पास सड़क की स्थिति और भी दयनीय है। सड़क कई जगहों पर टूटी हुई है, जिसके क...

भदोही।कोछिया में कुश्ती दंगल में पहलवानो ने दिखाए दांव।

उत्तर प्रदेश, भदोही
कोछिया में कुश्ती दंगल में पहलवानो ने दिखाए दांव।   राजनारायण यादव/भदोही।  सुरियावां विकास खण्ड छेत्र के कोछिया ग्राम सभा मे हर वर्ष 5 अक्टूबर को मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में आज कुश्ती दंगल व मेला हुआ जिसमें दूर दूर से आये पहलवानो ने अपना दाव कला प्रस्तुत किया । कोछियां,में आयोजित दंगल में अध्यक्ष-भोला नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष- प्रदीप कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष- अशोक कुमार उमर, संरक्षक-मो. रफीक ग्राम प्रधान, संयोजक- मुन्नरराम यादव (एडवोकेट) के देख रेख में दंगल सम्पन्न हुआ। सभी पहलवान अपने करतब और कला प्रतिभा का प्रयोग करते हुए दर्शकों को मनोरंजन किया। जिसमे मुन्ना पहलवान घोरावर ने मनोज पहलवान जौनपुर को पटखनी दिया वही मुलायम दिल्ली ने राजकुमार प्रयागराज को चित किया वही छोटेलाल पहलवान मिर्जापुर ने दिलावर पहलवान चंदौली को चित किया बजरंगी पहलवान अयोध्या ने उमेश जौ...

भदोही।बाइक अज्ञात वाहन से टकरा कर गिरने से बाइक सवार युवक की मौत।

उत्तर प्रदेश, भदोही
बाइक अज्ञात वाहन से टकरा कर गिरने से बाइक सवार युवक की मौत।    राजनारायण यादव / भदोही।  सुरियावां थाना क्षेत्र के बनकट के पास कस्तूरीपुर में बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना से गम्भी रूप से घायल।   सरकारी एम्बुलेंस से भदोही ले जाया गया हालत चिन्ता जनक । सुरियावां थाना के ग्राम सभा चकचन्दा निवासी महेंद्र कुमार यादव 35 वर्ष उर्फ राजा रेलवे में भदोही पी डब्लू आयी ऑफिस में कार्यरत थे आज शाम को अपने भदोही पी डब्लू आयी ऑफिस से अपने घर चकचन्दा आ रहे थे।   जैसे भदोही दुर्गागंज मार्ग पर बनकट से आगे बढ़े कस्तूरीपुर के पास पहुचे एक अज्ञात वाहन सामने से टक्कर मार दिया जिससे सड़क पर जा गिरे जिससे सिर में गम्भीर चोट लग जाने से बिहोश हो गए ।गम्भीर घायल में सरकारी एम्बु लेंस से भदोही ले गए । जहा डॉक्टरों ने मृत्यु घोसित कर दिए।मृतक को दो लड़का एक 15 वर्ष और दूसरा 6 वर्ष का व दो लड़की एक 12 वर्ष व दूसरी लगभ...

भदोही/सुरियावां।आयुष्मान कार्ड वितरण और कर्मचारियों का सम्मान।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही/सुरियावां।आयुष्मान कार्ड वितरण और कर्मचारियों का सम्मान।     राजनारायण यादव /सुरियावां भदोही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां में आज चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिषेक नाग के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक आयु के चार वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, आठ अन्य व्यक्तियों को भी आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए, जिससे वे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें। यह योजना वृद्धजनों और जरूरतमंदों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कार्यक्रम के दौरान, स्वास्थ्य केंद्र के उन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन किया। अरविंद यादव ईश्वर वर्मा, आशीष श्रीवास्तव राजेन्द्र यादव धीरज राज, सुरेश कुमार प्रवीण सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर उनके योगदान की सराहना की गई। डॉ. अ...