रिटायर्ड दरोग़ा के घर चोरी , लाखों का माल पार
आजमगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुवावा गांव निवासी रेलवे से रिटायर्ड दरोगा सभा जीत राम सरोज पुत्र स्व बलीराम के रिहायशी मकान में अज्ञात चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में मकान में लगी खिड़की में लगे लोहे की गिरिल काट कर मकान में घुसे गये। और कमरे का ताला तोड़ कर तीन बहू के सोने चांदी जेवर समेत नगदी उठा ले गये।
पीड़ित को सुबह जानकारी हुआ तो डायल 112 व ठेकमा चौकी पुलिस तथा थाने पर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच किया। पीड़ित ने बताया कि घर कोई नहीं था दो बहु बाहर रहती है। एक बहु छठ पूजा में मायके गई है । 35 लाख रूपये का गहना चोरी हुआ है । एसओ बरदह राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध है फिर भी मामले की जांच की जा रही है ।
