आजमगढ़।लोक तंत्र रक्षक सेनानी ने मरणोपरांत अपने शरीर को मेडिकल कालेज को दिया दान
लोक तंत्र रक्षक सेनानी ने मरणोपरांत अपने शरीर को मेडिकल कालेज को दिया दान ।
आजमगढ़। बृहस्पतिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज एंड सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल चक्रपानपुर में लोकतंत्र रक्षक सेनानी कॉमरेड हरिमंदिर पाण्डेय ने अपनी मृत्यु के बाद अपनी देह का दान मेडिकल कॉलेज को देने की संपूर्ण औचारिकताएं पूरा किया।हरिमंदिर पाण्डेय पुत्र कुबेर पाण्डेय ग्राम परसहा थाना व तहसील निजामाबाद के निवासी हैं।पाण्डेय के दो पुत्रों में बड़े पुत्र जितेंद्र हरि पाण्डेय और दूसरे पुत्र धीरेन्द्र हरि पाण्डेय ने अस्पताल के नियमों के तहत अपनी सहमित का शपथ पत्र दिया।
इस अवसर पर 80 वर्षीय शिक्षक नेता एवं वरिष्ट कॉमरेड हरिमंदिर पाण्डेय ने बताया कि मृत्यु के बाद शरीर को जला दिया जाता है।हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण में भरोसा रखते हैं।इसलिए ये निर्णय लिया कि हम आजमगढ़ राजकीय मेडिकल कॉलेज को विद्यार्थियों के ज्ञान विज्ञान के लिए अप...
