Sunday, December 14

Author: Krishna mohan upadhyay

आजमगढ़।लोक तंत्र रक्षक सेनानी ने मरणोपरांत अपने शरीर को मेडिकल कालेज को दिया दान 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
लोक तंत्र रक्षक सेनानी ने मरणोपरांत अपने शरीर को मेडिकल कालेज को दिया दान । आजमगढ़। बृहस्पतिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज एंड सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल चक्रपानपुर में लोकतंत्र रक्षक सेनानी कॉमरेड हरिमंदिर पाण्डेय ने अपनी मृत्यु के बाद अपनी देह का दान मेडिकल कॉलेज को देने की संपूर्ण औचारिकताएं पूरा किया।हरिमंदिर पाण्डेय पुत्र कुबेर पाण्डेय ग्राम परसहा थाना व तहसील निजामाबाद के निवासी हैं।पाण्डेय के दो पुत्रों में बड़े पुत्र जितेंद्र हरि पाण्डेय और दूसरे पुत्र धीरेन्द्र हरि पाण्डेय ने अस्पताल के नियमों के तहत अपनी सहमित का शपथ पत्र दिया।     इस अवसर पर 80 वर्षीय शिक्षक नेता एवं वरिष्ट कॉमरेड हरिमंदिर पाण्डेय ने बताया कि मृत्यु के बाद शरीर को जला दिया जाता है।हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण में भरोसा रखते हैं।इसलिए ये निर्णय लिया कि हम आजमगढ़ राजकीय मेडिकल कॉलेज को विद्यार्थियों के ज्ञान विज्ञान के लिए अप...

आजमगढ़।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न । लालगंज आजमगढ़।   ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लालगंज तहसील स्तरीय बैठक तहसील अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों की किसी भी समस्या के लिए हम कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं।सभी पत्रकार एकजुट होकर किसी भी लड़ाई को लड़े सफलता अवश्य मिलेगी।संगठन को मजबूत बनाने एवं पत्रकारों के समस्या पर चर्चा की गई । सदस्यो के नवीनीकरण एवं संगठन को मजबूत करने हेतु चर्चा किया गया।कार्यक्रम का संचालन लालगंज तहसील महामंत्री राम प्रसाद मिश्र ने किया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, राम प्रसाद मिश्र, आनन्द सिंह, संजय गुप्ता, महेश प्रसाद मिश्र,महेन्द्र सिंह,संजीव कुमार सिंह, कार्तिक सिंह, सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।...

आजमगढ़ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर गांधी इंटर कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

Uncategorized
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर गांधी इंटर कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन उपेन्द्र कुमार पांडेय   आजमगढ़। सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर गांधी इंटर कॉलेज मालटारी के शिक्षकों/कर्मचारियों ने वेतन भुगतान अवरूद्ध किए जाने के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर दिया। धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हिमांशु राय ने कहा कि जिस प्रकार से गांधी इंटर कॉलेज मालटारी के शिक्षकों/ कर्मचारियों का वेतन रोका गया है वह सिर्फ जिला विद्यालय निरीक्षक की मनमानी है। संगठन से हुई वार्ता के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वास्त किया था कि वेतन भुगतान समय हो जाएगा परंतु जिला विद्यालय निरीक्षक का आश्वासन झूठा साबित हुआ। मालटारी इंटर कॉलेज के शिक्षक आज भी वेतन प्राप्त नहीं कर सके। सामूहिक रूप से अवकाश लेकर धरने पर बैठे शिक्षकों के कारण पठन पाठन का कार्य भी बाधित हो रहा है,...

आजमगढ़।आनलाइन हाजिरी के विरोध में सचिवों ने तहबरपुुुुर में दिया धरना 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
आनलाइन हाजिरी के विरोध में सचिवों ने तहबरपुुुुर में दिया धरना  आजमगढ़। आन लाइन हाजिरी एंव गैर विभागीय कार्य करवाए जाने के विरोध में सचिवों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय के सामने धरना दिया। शासन द्वारा पंचायत सचिवों की आनलाइन हाजिरी दिये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है। उन्होंने इस आदेश को वर्तमान परिवेश में अव्यवहारिक तथा शासकीय कार्यों को बाधित करने वाला बताया। आनलाइन उपस्थिति एवं अन्य विभागों के थोपे गए कार्यों के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संगठनों ने शुक्रवार को स्थानीय खंड विकास अधिकारी कार्यालय तहबरपुर के सामने राजेश वर्मा की अध्यक्षता में धरना दिया। धरने का संचालन समन्वय समिति के मंत्री संतोष सिंह किया। धरने को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी ( आई एस बी)दुर्गा प्रसाद द्वारा कहा कि शासन द्वारा जारी यह आदेश कही से भी व...

आजमगढ़।भगत सिंह गैरबराबरी का खात्मा चाहते थे – प्रो. जगमोहन सिंह

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
भगत सिंह गैरबराबरी का खात्मा चाहते थे - प्रो. जगमोहन सिंह बीजेपी गांधी नेहरू को कमतर कर रही। संघ,बीजेपी असली आजादी 2014 से मानता है। आजमगढ़।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आजमगढ़ में रविवार को देर शाम तक पार्टी के बलिदान एवं संघर्षों के बेमिसाल 100 साल मनाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया।दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन नेहरू हॉल में नौजवान भारत सभा की शताब्दी पर "भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता" पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड हरिमंदिर पाण्डेय और संचालन भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय ने किया।             गोष्ठी के मुख्यवक्ता शहीद भगत सिंह के भांजे,शहीद भगत सिंह शताब्दी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पंजाब एग्रिकल्चर विश्विद्यालय लुधियाना में कंप्यूटर साइंस के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जगमोहन सिंह ने अपने संबोधन में बोले कि भगत सिंह के इंकलाब का बीज आज...

आजमगढ़।भाकपा ने शताब्दी वर्ष पर सभा का किया आयोजन 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
भाकपा ने शताब्दी वर्ष पर सभा का किया आयोजन  आजमगढ़।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आजमगढ़ ने पार्टी के शताब्दी वर्ष पर अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन विशाल रैली और सभा की।जिसकी अध्यक्षता हरिगेन राम और संचालन जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय ने किया।  भाकपा के कार्यकर्ता जिले के कोने कोने से जजी मैदान में एकजुट होकर लाल झंडो और बैनरों के साथ पूरे उत्साह के साथ जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट का चक्रमण किया।उसके बाद रैली सभा में बदल गई।     सभा को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप ने कहा कि भाकपा की स्थापना कानपुर में हुई थी।कानपुर के साथ आजमगढ़ का नाम लिया जाता है।स्वतंत्रता सेनानी जयबहादुर सिंह,झारखंडे राय,डॉ जेड ए अहमद,दशरथ राय शास्त्री,बच्चे लाल शास्त्री,मुंशी नर्वदेश्वर लाल जैसे लोगों की कुर्बानियां की गाथा आज भी सुनाई देती है।स्वरूप ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार ...

आजमगढ़।एस आई आर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बी एल ओ को किया जाएगा सम्मानित 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
एस आई आर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बी एल ओ को किया जाएगा सम्मानित  आजमगढ़। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 348-निजामाबाद  चन्द्रप्रकाश सिंह ने बताया कि विधान सभा 348 निजामाबाद में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मतदाताओं में शुरू से ही उत्साह था, जिसके कम में बी०एल०ओ० की मेहनत और मतदाताओं से मिल रहे सहयोग के कारण आज दिनांक 25 नवम्बर 2025 तक कुल 334251 मतदाताओं के सापेक्ष 170870 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के अपलोडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, इसके पूर्व विधान सभा के सभी बी०एल०ओ० ने गणना प्रपत्रों के वितरण में भी सराहनीय कार्य किया गया, जिसके कम में विधान सभा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बी०एल०ओ० को सम्मानित भी किया जा रहा है। विधान सभा में सभी AERO व सुपरवाईजर के कुशल पर्यवेक्षण में आज कुल 05 बी०एल०ओ० द्वारा अपना शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिनमें बूथ सं० 68- प्रा०वि...

आजमगढ़।तहबरपुुुुर में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना जौहर ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
तहबरपुुुुर में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना जौहर । आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी  दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप या...

आजमगढ़।वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा। 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा।  राम प्रसाद मिश्र  लालगंज/आजमगढ़।मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत गांधी इण्टर कॉलेज कूबां आजमगढ़ में कल दिन मंगलवार को स्व राम मूर्ति सिंह स्मारक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि डी आर राणा फिल्म डायरेक्टर मुंबई, विशिष्ट अतिथि मान बहादुर सिंह, अध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार सिंह रहे। जिसमें विजेता उपविजेता श्री गिरिजा शरण इण्टर कॉलेज मुर्खा डोभी जौनपुर के छात्र/ छात्राएं रहे। जिसमें प्रथम स्थान बी टीम अर्चिता मौर्य श्रेया यादव कक्षा आठ बी द्वितीय स्थान ए टीम अंशिका यादव श्रेया यादव, तृतीय स्थान सी टीम, ओम मिश्रा श्रेयांश विश्वकर्मा एवं चतुर्थ स्थान अनुष्का गुप्ता प्रतिमा चौहान रही। इन सभी प्रारूपों में प्रथम अंक अंशिका यादव तथा ...

आजमगढ़।तहबरपुुुुर में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना जौहर ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
तहबरपुुुुर में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना जौहर । आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी  दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप या...